उत्तराखण्ड में उपचुनाव की जंग

देहरादून। उत्तराखण्ड में थराली सीट पर उपचुनाव की जंग खासी रोचक होने जा रही है। विधानसभा में एकमात्र विपक्षी पार्टी कांग्रेस प्रचार की आक्रामक रणनीति के साथ सरकार और सत्तारूढ़ दल पर हमलावर है। चमोली जिले की थराली सीट भाजपा विधायक मगनलाल शाह के निधन से खाली हुई है। सत्तारूढ़ दल इस सीट पर दिवंगत मगनलाल शाह की पत्नी मुन्नी देवी को प्रत्याशी बनाकर सहानुभूति लहर को भुनाने की तैयारी में है, वहीं पूर्व विधायक प्रो. जीतराम पर दांव खेल रही कांग्रेस उपचुनाव को लेकर उत्साहित दिखाई पड़ रही है।
बदरीनाथ और केदारनाथ विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ी थराली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे यदि कांग्रेस के पक्ष में रहते हैं तो देशभर में इसके जरिये बड़ा संदेश जाने की उम्मीद पार्टी लगा रही है। कांग्रेस को उम्मीद है कि पार्टी प्रत्याशी प्रो. जीतराम की छवि के साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार की सवा साल की एंटी इनकंबेंसी असर दिखाएगी। अब पार्टी की इस उम्मीद की जमीनी हकीकत भले ही कुछ भी हो, अलबत्ता पार्टी ने अपनी चुनाव प्रचार की रणनीति को इसी उम्मीद के इर्द-गिर्द बुना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *