उत्तराखंड ने शुरू की बेस्ट टूरिज्म विलेज कॉम्पीटिशन में हिस्सा लेने की तैयारी

देहरादून, । उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) ने प्रदेश में पर्यटन के विस्तार के उद्देश्य से बेस्ट टूरिज्म विलेज कॉम्पीटिशन में हिस्सा लेने की तैयारियां शुरू कर दी है। इस क्रम में राज्य में ग्रामीण पर्यटन की संभावनाओं की तलाश और संभावित परियोजनाओं पर क्रियान्वयन को यूटीडीबी मुख्यालय में ग्रामीण पर्यटन सलाहकार समिति की पहली बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सचिन कुर्वे, सचिव उत्तराखंड पर्यटन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (यूटीडीबी) ने वर्चुअल के माध्यम से की । बैठक में ग्रामीण पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने के साथ साथ बेस्ट टूरिज्म विलेज कॉम्पीटिशन में हिस्सा लेने के संबंध में भी चर्चा हुई।
बैठक में राज्य में ग्रामीण पर्यटन को व्यापक स्तर पर क्रियान्वित किये जाने पर विचार-विमर्श हुआ। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने पिछले महीने 16 फरवरी को ही इस प्रतिस्पर्धा की शुरुआत करने की घोषणा की थी। यह प्रतिस्पर्धा जिला, राज्य और राष्ट्रीय तीन स्तर की होगी। प्रत्येक स्तर पर तीन गांवों का चयन किया जाएगा। हर स्तर पर चयनित तीन गांवों को अगले स्तर के चयन में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। अंत में राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट टूरिज्म विलेज का चयन होगा।
सचिव पर्यटन व सीईओ (यूटीडीबी) सचिन कुर्वे ने कहा,”यह प्रतियोगिता राज्य के गांवों में प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करेगी जो अंततः ग्रामीण विकास, आपसी सहयोग की भावना और प्राकृतिक व सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण और प्रोत्साहन देने का काम करेगी। “ग्रामीण पर्यटन सलाहकार समिति के सदस्यों में प्रकाश जदली, नम्रता काण्डवाल, विपुल मैन्दोली, संजय दुबे और मलिका विरदी को नामित किया गया है। सभी सदस्यों ने ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहन दिये जाने संबंधी अपने सुझाव रखे। बैठक के दौरान यूटीडीबी की अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवस्थापना  पूजा गब्र्याल, अपर निदेशक पूनम चंद सहित कई लोग वर्चुअल के माध्यम से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *