बारिश के चलते मलबा आने से देहरादून जिले में 44 मार्ग अवरूद्ध

देहरादून, । जिला आपदा परिचालन केेन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार 44 मार्ग अवरूद्ध है, जिनमें 04 राज्य मार्ग लोनिवि अस्थाई खण्ड चकराता अन्तर्गत दारागाड़-कथियान-त्यूनी मोटर मार्ग, साहिया, क्वानू मोटर मार्ग, हरिपुर इच्छाड़ी क्वानू मिनस मोटर मार्ग, मीनस अटाल मोटर मार्ग अवरूद्ध है। पुरोड़ी- रावना-डाम्टा  मुख्य जिला मार्ग अवरूद्ध है तथा 39 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध है, जिनमें लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड अन्तर्गत मौलधार, सेरकी मोटर मार्ग, लोक निर्माण अस्थाई खण्ड चकराता अन्तर्गत डांगुठा, डिरनाठ-पुरटाड, माखटी-पोखरी-ककनोई, टूंगरा मोटर मार्ग, रड़ू मुन्धौल, सूई-कचाणू, कथियान डान्नुठा, बगूर, रोहटा खण्ड से अटाल मोटर मार्ग, क्यारापुल कोटा म्युन्ढा, रोटा खण्ड से अटाल, अणु चिल्हाड़, अटल सैंज, सावडा(छाचुवा खण्ड) मेगवा डुगरी, मोटर मार्ग अवरूद्ध है। लोक निर्माण विभाग अस्थाई खण्ड साहिया अन्तर्गत क्सार पुल डामटा से साहिया, कौरवा क्वानू, बिजऊ-कुइथा खतार, समरजैन, बुभऊ सम्पर्क मार्ग, फेडूलानी-मलेथा, मयार गांव-कोटा-मैलाथ-धारिया, हमराउ ललऊ मसराड एक्शटेंशन से मलेथा दातनू बडनू, बैराठ खाई-बडो-जंदो गांगरो मोटर मार्ग, मंगरोली, नाराया लोरली, समरजैन, भुपाव मोटर मार्ग अवरूद्ध है। लोक निर्माण विभाग पीएमजीएसवाई कालसी अन्तर्गत पिवनल मोटर मार्ग, मेघाटू, गडूल सकरोल, गौराघाटी मोटर मार्ग, लाखामण्डल नाडा, खारसी मोटर मार्ग सिल्लीखड कुनैन, बनियाना एमॅआरके खारसी लिंक मार्ग, डिरनाड मोटर मार्ग अवरूद्ध है, जिन्हे खोलने की कार्यवाही गतिमान है। विद्युत व्यवस्था सुचारू है। तथा चकराता एवं कालसी में कुछ क्षेत्रों में पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त है जिन पर सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है। गंगा नदी का जलस्तर 338.17, यमुना का जलस्तर 452.62, टोन्स नदी का जलस्तर 633.60 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *