उत्तराखंड क्रान्ति दल पेट्रोल व डीजल के दामों की बढ़ोतरी का घोर विरोध करता है : यूकेडी
इंडिया वार्ता/ देहरादून, । यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा विश्व त्रस्त है। मानवीय जीवनलील के कारण कोई देश अछूता नहीं है। पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा जाने के कारण रोजगार पूरा सीधा प्रभाव पड़ रहा है। आमजन भविष्य को लेकर चिंतित है कि अपना गुजर बसर कैसे भविष्य में हो पायेगा। ऐसी परिस्थिति में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी से मन्दी पर और महंगाई की मार से कमर तोड़ने का काम कर दिया है। उत्तराखंड क्रान्ति दल पेट्रोल व डीजल के दामों की बढ़ोतरी का घोर विरोध करता है तथा दल मांग करता है जहां एक तरफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोलियम पदार्थों के दामो में कमी है इसलिये केंद्र सरकार पेट्रोल व डीजल के दामों की गई वृद्धि को अभिलम्ब वापस लेकर जनता को राहत का कार्य करें।