क्षुब्ध कुंजवाल पहुंचे ईष्ट देवताओं के दरबार
हल्द्वानी । कांग्रेस संगठन में आए सियासी भूचाल और लगातार हो रही बयानबाजी से क्षुब्ध पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने अब न्याय के लिए कुमाऊं के ईश्ट देवताओं की शरण ली है। उन्होंने भगवान के दरबार में नैतिक मूल्यों को बरकरार रखने और उनके प्रति हो रही साजिषों को नाकाम करने की प्रार्थना की है। कांग्रेस संगठन द्वारा प्रदेष के नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी करने के बाद से ही कांग्रेस संगठन में सियासी भूचाल पैदा हो गया था। हालांकि स्वयं कुंजवाल ने संगठन के इस निर्णय पर आपत्ति व्यक्त की थी। लेकिन इस मामले को लेकर हो रही सियासत से अब वह स्वयं आहत हैं। उन्होंने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है, इसमें किसी प्रकार की सियासत के लिए कोई स्थान नहीं है। कुंजवाल ने इस मामले में हो रही राजनीति के बाद अब चितई गोल्ज्यू, जागेष्वर धाम और झांकरसैम मंदिर की षरण ली है। कुंजवाल ने यहां भगवान से न्याय और इस राजनीतिक घटनाक्रम को पैदा करने वाले शड़यंत्रकारियों को सद्धबुद्धि देने की गुहार लगाई है। कुंजवाल ने कहा है कि वह अपने जीवन में निजी स्वार्थो, आपसी बैर और वैमनस्य से अपने आप को दूर रखते आए हैं। समाज के लिए उन्हें जो बेहतर लगा उन्होंने करने का प्रयास किया। कुंजवाल ने कहा है कि राज्य के भले के लिए वह पूर्व की भांति हमेषा संघर्श करते रहेंगे। आहत कुंजवाल ने पद छोड़ने की दी थी धमकी कांग्रेस के वरिश्ठ विधायक और पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल पीतांबर पांडे को अल्मोड़ा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने से काफी आहत थे। इस मसले को लेकर उन्होंने प्रदेष प्रभारी का पद छोड़ने तक की धमकी दे दी थी।