मोदी के जन्मदिवस सप्ताह में त्रिवेंद्र ने किया पौधारोपण

देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर विधायक और कार्यकत्र्ताओं ने 14 सितम्बर को सेवा सप्ताह का उद्घाटन किया। पहले दिन पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। देहरादून में भाजपा महानगर के 913 बूथों पर पौधे लगाए गए। आज सीएम आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौधारोपण किया।भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने ऑनलाइन बैठक में बताया कि 16 सितंबर को वर्चअल संवाद किया जाएगा। बैठक में सेवा सप्ताह के महानगर संयोजक सतेंद्र सिंह नेगी, रतन सिंह नेगी, सुनील शर्मा, संजय सिंघल, अनंत सागर, बृजलेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, लच्छू गुप्ता, डॉ. उदय सिंह पुंडीर मौजूद थे। जिला भाजपा की ओर से जनपद के सभी 17 मंडलों में पौधे लगाए गए। कैंट विधानसभा में विधायक हरबंस कपूर, राजपुर विधानसभा में खजान दास, धर्मपुर में विनोद चमोली ने कार्यकत्ताओं के साथ पौधे लगाए। जिलाध्यक्ष भाजपा शमशेर सिंह पुंडीर ने बताया कि संगठन ही सेवा के तहत विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जूनियर हाईस्कूल मालदेवता व पंचायत भवन सेरकी में पौधे लगाए गए। विधायक गणोश जोशी ने बच्चों को पाठ्य सामग्री बांटी। नेशविला रोड स्थित बद्रीनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में 70 बच्चों को कॉपी, पैन, पेंसिल, जूस बांटा गया। बताया कि मंगलवार को सहस्रधारा में स्वच्छता कार्यक्रम, बुधवार को शहीद दुर्गामल्ल पार्क में दिव्यांगजन सहायता शिविर, वीरवार को मसूरी अस्पताल में फल वितरण और आइसीयू का शिलान्यास, किया जाएगा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के रईस अंसारी के नेतृत्व में धामावाला वार्ड 26 अंबेडकर नगर मंडल में मोर्चा की ओर से द्रोण होटल प्रांगण में पौधे लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *