विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे त्रिवेन्द्र

देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सात से 26 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा करेंगे। इस दौरान संबंधित जनपदों के प्रभारी मंत्री, विधायक और मुख्य सचिव मौजूद रहेंगे। जिला स्तर पर जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी वीसी के दरम्यान मौजूद रहेंगे।मुख्यमंत्री के मुख्य निजी सचिव सुरेश चंद्र जोशी ने यह जानकारी दी। श्री जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री सात जुलाई को देहरादून के विधानसभा क्षेत्र विकासनगर, सहसपुर, धर्मपुर, राजपुर रोड, देहरादून कैंट, मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश व रायपुर की समीक्षा करेंगे। नौ जुलाई को हरिद्वार के विस क्षेत्रों हरिद्वार शहर, बीएचईएल (रानीपुर), ज्वालापुर, झबरेड़ा, रुड़की, खानपुर, लक्सर व हरिद्वार (ग्रामीण), 10 जुलाई को ऊधमसिंहनगर के काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा, 13 जुलाई को चमोली व रुद्रप्रयाग जिलों के विस क्षेत्रों बद्रीनाथ, थराली, कर्णप्रयाग व रुद्रप्रयाग की समीक्षा की जाएगी। 19 जुलाई को नैनीताल के लालकुंआ, नैनीताल, कालाढूंगी व रामनगर, 20 जुलाई को पिथौरागढ़ और चंपावत के डीडीहाट, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, लोहाघाट व चंपावत, 23 जुलाई को अल्मोड़ा और बागेश्वर के द्वाराहाट, सल्ट, सोमेश्वर, अल्मोड़ा, बागेश्वर व कपकोट, 24 जुलाई को पौड़ी जिले के यमकेश्वर, पौड़ी, श्रीनगर, चौबट्टाखाल, लैंसडौन व कोटद्वार और 26 जुलाई को उत्तरकाशी व टिहरी जिलों के घनसाली, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, प्रतापनगर, टिहरी, यमुनोत्री व गंगोत्री विस क्षेत्रों की समीक्षा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *