जोगी से मिलेंगी मायावती

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाला विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) मिलकर लड़ेंगे। दिल्ली में बसपा सुप्रीमो मायावती और जकांछ प्रमुख अजीत जोगी की चुनाव को लेकर एक घंटे मुलाकात हुई। जकांछ के सूत्र बता रहे हैं कि गठबंधन पर सहमति बन चुकी है, सीटों के बंटवारे पर बात चल रही है। ध्यान रहे कि जोगी 29 मई से दिल्ली में रहकर इलाज करा रहे हैं। उनकी मायावती के साथ मुलाकात पहले से तय थी, यही कारण है कि दोपहर दो बजे जोगी के पुत्र और विधायक अमित जोगी पार्टी के प्रदर्शन को बीच में छोड़कर दिल्ली चले गए थे। दोनों पार्टियों के बीच समझौता हो जाता है तो भाजपा और कांग्रेस के समीकरण बिगड़ सकते हैं। बसपा का एससी इलाकों में खासा जनाधार है। जोगी का जनाधार भी इसी वर्ग में है। कांग्रेस और भाजपा के अलावा बसपा ही ऐसी पार्टी है जो छत्तीसगढ़ में कुछ सीटें जीतती रही है। बसपा के संस्थापक कांशीराम ने छत्तीसगढ़ के जांजगीर से ही चुनावी राजनीति का सफर शुरू किया था। छत्तीसगढ़ के पहले और दूसरे विधानसभा चुनाव में बसपा के दो-दो विधायक चुने गए थे। इस विधानसभा में भी बसपा का एक विधायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *