टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने टोयोटा अर्बन क्रूजर के लिए 22 अगस्त 2020 से बुकिंग शुरू करने का एलान किया

· टोयोटा के नए कौमपैक्ट एसयूवी में नया शक्तिशाली के-सीरिज 1.5 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा

· मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध

· ईंधन की बेहतर कुशलता के लिए ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के सभी रूपांतर आईएसजी के साथ उन्नत लि-आयन बैट्री से युक्त होंगे।

· विस्तृत प्रभाव के लिए फॉगलैम्प की बोल्ड ट्रेपजोइडल (समलंबाकार) डिजाइन

· खुली जगह वाला मनोहर डुअल टोन गहरा भूरा प्रीमियम इंटीरियर

रूड़की। सुरक्षित ड्राइव के लिए डुअल चैम्बर एलईडी प्रोजेक्टर हेड लैम्प, डुअल फंक्शन एलईडी डीआरएल सह इंडीकेटर तथा इलेक्ट्रोक्रोमिक आईआरवीएम के साथरुड़की, 20 अगस्त 2020: ग्राहकों को त्यौहारी मौसम की कार खरीदने की अपनी योजना बनाने में सहायता करने के लिए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज अपनी बहु प्रतीक्षित कौमपैक्ट एसयूवी, पूरी तरह नए टोयोटा अर्बन क्रूजर की बुकिंग शुरू होने की घोषणा की। बुकिंग 22 अगस्त 2020 से शुरू होगी। अर्बन क्रूजर भारत में टोयोटा की तरफ से सबसे नया अर्बन एसयूवी है और इसे आज के युवा अचीवर्स के लिए बनाया गया है जिन्हें जीवन में अपनी उपलब्धियों और निर्भीक पसंद के लिए सम्मान मिला है और जो कम उम्र में टोयोटा एसयूवी खरीदना चाहते हैं। टोयोटा की यह नवीनतम पेशकश नई और शक्तिशाली पर ईंधन कुशल के सीरिज 1.5 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन से युक्त है ताकि वाहन चलाने का उत्कृष्ट अनुभव मुहैया हो सके। अर्बन क्रूजर दोनों मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (एटी) में उपलब्ध होगा तथा सभी एटी रूपांतर उन्नत आईएसजी – इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (टॉर्क एसिस्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और आईडिल स्टार्ट स्टॉप) के साथ उन्नत लि-आयन बैट्री से युक्त होंगे।बुकिंग की शुरुआत पर इन विचारों को साझा करते हुए टीकेएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड सर्विस नवीन सोनी ने कहा, “अपनी नवीनतम पेशकश अर्बन क्रूजर को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं क्योंकि अभी ही इसे लेकर इच्छुक ग्राहकों से ढेरों पूछताछ और जिज्ञासाएं आने लगी हैं। हम समझते हैं कि हमारे ग्राहक टोयोटा की नई गाड़ी के बारे में जानना चाहेंगे ताकि त्यौहारों के इस मौसम में अपनी पसंदीदा गाड़ी के बारे में वे जानकार निर्णय कर सकें। इसलिए हम चाहते हैं कि बुकिंग शुरू होने से पहले अपने ग्राहकों को उनकी गाड़ी के बारे में ज्यादा सूचना देकर सहायता करें। “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *