जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण जनता पर नही थोपा जायेगा : प्रकाश चंद्र

अल्मोड़ा। ज़िला स्तरीय विकास प्राधिकरण अल्मोड़ा का बिना जनता को भरोसे में लिए लागू किये जाने पर विरोध करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र जोशी ,उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी अध्यक्ष पी.सी.तिवारी, राजीव कर्नाटक,दीपांशु पांडेय,पुरन सिंह रौतेला, हेम चंद्र जोशी,हर्ष कनवाल, आनंदी वर्मा,राजू गिरी,चंद्र मोहन भट्ट,महेश लाल वर्मा,अम्बिराम आर्य,हाजी मोहम्मद शब्बीर, प्रताप सिंह कनवाल,नारायण सिंह बिष्ट,तारा चंद्र भट्ट,भगवान भट्ट,हेम चंद्र तिवारी सभासद, गोविंद सिंह बिष्ट,एडवोकेट रंजना सिंह,बसंत जोशी,पन्ना लाल कन्नौजिया व बार एसोसिएशन अध्यक्ष महेश चंद्र सिंह परिहार,प्रकाश उनियालआदि उपस्थित थे.जिन्होंने कहा कि अल्मोड़ा शहर लगभग 500 वर्ष पूर्व का है और घंनी आबादी वाला क्षेत्र है जहाँ पर प्राधिकरण के नियम लागू हो ही नही सकते है पर उन सब पर भी विचार नही किया गया और बिना किसी सर्वे के बिना किसी योजना को बनाये, बिना मास्टर प्लान या कोई अन्य प्लान को बनाये मनमाने तरिके से लागू करके जनता के ऊपर जबरन थोपा गया है जो कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा और समाप्ति तक विरोध धरना जारी रहेगा।वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार केवल अपने फायदे के लिए अपनी सुविधा अनुसार नियम बना रही है जिसका उदाहरण राज्य की शराब नीति और ज़मीनो के सर्किल रेट हैं पर पहाड़ की जनता के दर्द के लिए सोचने के लिए शायद सरकार के पास कोई नीति ही नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *