आज श्याम पांच बजे थम जाएगा,नगर निगम चुनाव का प्रचार प्रत्याशीयों ने झोंकी ताकत

देहरादून। नगर निगम चुनाव का प्रचार आज श्याम पांच बजे थम जाएगा। वाहनों के काफिले के साथ ही लाउडस्पीकर के जरिये प्रचार और नुक्कड़ सभाएं नहीं हो सकेगी। जिसे देखते हुए मेयर समेत पार्षद प्रत्याशी अंतिम दिन पूरी ताकत झोकने की तैयारी में जुटे हैं। प्रचार के अंतिम दौर पर बाजी अपने नाम करने के लिए भाजपा, कांग्रेस के साथ ही अन्य दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी  ने बताया कि 18 नवंबर को मतदान होना है, नियमानुसार मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले प्रचार रोक दिया जाता है।इसके बाद कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार और सार्वजनिक सभा नहीं कर सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी  ने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदेय स्थल पर रैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उसमें जरूरी सुधार करें। अगर मतदेय स्थल पर राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की निर्वाचन सामग्री है तो उसे तत्काल हटा दें।  वहीं, दूसरी ओर  भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, उक्रांद समेत सभी दलों ने जमकर प्रचार किया। भाजपा के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा प्रचार कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस के लिए प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, सह प्रभारी राजेश धर्माणी, पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह प्रचार में जुटे रहे।और आम आदमी पार्टी से मैडम रजनी रावत ने सड़कों पर जनसभाएं की और जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *