स्थानीय निकाय चुनावः कागज पर कम व्यय दिखा रहे प्रत्याशी

देहरादून । महापौर प्रत्याशियों के साथ ही पार्षद प्रत्याशी भी चुनावी खर्च को प्रसार के हिसाब से काफी कम दिखा रहे हैं। कई प्रत्याशियों ने तो अभी तक चुनावी खर्चे का ब्योरा तक लेखा टीमों को उपलब्ध नहीं कराया है। लेखा टीम ऐसे प्रत्याशियों को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है।चुनावी रण में उतरे प्रत्याशी सड़क पर तो चुनाव प्रचार में जमकर खर्च कर रहे हैं, लेकिन कागजों में कम व्यय दिखा रहे हैं।पोस्टर, बैनरों के साथ ही कार्यकर्ताओं के चाय, नाश्ते, खाने-पीने और प्रचार वाहनों में हर रोज हजारों रुपये बह रहे हैं। इसके बावजूद लेखा टीम के पास खर्च का जो ब्योरा जमा कराया गया है, उसे देखकर तो यह लग रहा है कि प्रत्याशी पैदल और मामूली पोस्टर बैनर लगाकर प्रचार कर रहे हैं।प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का निरीक्षण कर रही लेखा टीमों को भी इस पर यकीन नहीं हो रहा है। लिहाजा दूसरे निरीक्षण के बाद लेखा टीमें अब पार्षद प्रत्याशियों को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है। नोडल अधिकारी व्यय लेखा मुख्य कोषाधिकारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि अभी कुछ प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे का निरीक्षण करना शेष है। सभी प्रत्याशियों के निरीक्षण के बाद उन्हें नोटिस भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *