मैं और आम आदमी पार्टी का कोई भी पार्षद प्रत्याशी नही आयेगा दबाव में : रजनी रावत

देहरादून। नगर निगम के चुनाव में मेयर की कुर्सी से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार मैडम रजनी रावत अपने पूरे दमखम व लाव – लश्कर के साथ चुनाव में उतरी है। रजनी रावत ने कहा कि उन्हे जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है और निश्चित रूप से उनका ही कब्जा मेयर की कुर्सी पर होगा। आम आदमी पार्टी से मेयर प्रत्याशी मैडम रजनी रावत उत्तरांचल प्रेस क्लब में जहा पार्टी कार्यकर्ताओं व पार्षद प्रत्याशियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुई वही उन्होने मीडिया से भी बातचीत की इस दौरान उन्होने कहा की आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियो पर जिस प्रकार से दबाव डाला जा रहा है उससे डरने वाला कोई भी आप कार्यकर्ता तथा प्रत्याशी नही और ना ही वे कमजोर है।रजनी रावत ने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भाजपा व कांग्रेस का सफाया किया उसी तरह से देहरादून व अन्य क्षेत्रों में भी इन दोनों पार्टीयों का सफाया किया जायेगा। रजनी ने कहा कि उनका यह तीसरा चुनाव नगर निगम के मेयर की कुर्सी को लेकर है उनका कहना है कि मैं और आम आदमी पार्टी किसी भी दबाव में आने वाली नही है। उन्होने कहा कि ना ही पार्टी के प्रत्याशी ही दबाव में आयेगें उन्होने कहा कि भारी जनसमर्थन जिस तरह से मिल रहा है उसे देखते हुए मेयर पद पर उनकी जीत सुनिश्चित है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के वार्ड प्रत्याशी भी भारी संख्या में विजयी होगें और तब नगर निगम क्षेत्रा में न सिपर्फ आम आदमी पार्टी की झाड़ू से भ्रष्टाचार की सफाई होगी बल्कि भारी मात्रा में गन्दगी का भी सफाया किया जायेगा। शुक्रवार को हुए चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में आप के प्रभारी व विशेष सलाहकार दिल्ली राकेश सिन्हा ने कहा कि पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण व मजबूत चुनाव देहरादून का है और यह चुनाव इस बात को साबित करेगा की आम आदमी पार्टी कितनी मजबूत होकर उभरेगी। यह चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी के लिए एक रिहर्सल है। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश संयोजक एस.एस. कलेर, रूबी हान्ड़ा, राकेश काला, विशाल, सीमा, आशीष चौधरी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *