पीड़िता के परिवार की आवाज दुनिया की कोई भी ताकत दबा नहीं सकती : राहुल गांधी
उत्तरप्रदेश/ हाथरस। हाथरस केस लगातार चौथे दिन सुर्खियों में है। गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी को देर शाम हाथरस पहुंच गए हैं। भारी भीड़ के बीच घर में दोनों नेताओं ने परिजनों से बातचीत की। इसके पहले नोएडा के डीएनडी पर कड़ी सुरक्षा के बीच राहुल और प्रियंका गांधी डीएनडी से हाथरस के लिए रवाना किया गया था। नोएडा से राहुल को पांच लोगों के साथ हाथरस आने की अनुमति दी गई थी। वहां अधिक भीड़ इकट्ठी होने के कारण पुलिस को उन्हें काबू करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा। हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीड़िता के परिवार की आवाज दुनिया की कोई भी ताकत दबा नहीं सकती।
जहां जहां अन्याय होगा, हम जाएंगे, हमें जाने से कोई भी सरकार नहीं रोक सकती
परिवार न्यायिक जांच के साथ सुरक्षा और डीएम पर कार्रवाई चाहता है
जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, हम अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे,
– बेटी के साथ गलत बर्ताव हुआ, परिवार के साथ लगातार खड़ा रहूंगाः राहुल
– पीड़ित परिवार की रक्षा करना यूपी सरकार की जिम्मेदारी
– प्रियंका बोली- परिजनों को इस बात का सबसे ज्यादा दुख इस बात का कि उन्होंने अंत में बेटी का चेहरा तक नहीं देखने दिया गया।
– परिजनों से मिलने के बाद राहुल बोले- पीड़ित परिवार की सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी
– लगभग एक घंटे तक राहुल और प्रियंका ने परिजनों से की बात।
-राहुल-प्रियंका से मिलकर भावुक हुआ परिवार, सिलसिलेवार तरीके से बताया पूरा घटनाक्रम
बातचीत के दौरान प्रियंका परिवार को लगातार बंधाती रहीं ढांढस
– प्रियंका ने मां को गले लगाया और न्याय की लड़ाई में साथ का किया वादा
– आसपास के सभी घरों की छतों पर बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
– सुरक्षा और मीडियाकर्मियों की भारी मौजूदगी ने बढ़ाई दिक्कतें
– अंधेर में डूबे गांव को वाहनों और टार्च की रोशनी से मिला सहारा