देहरादून में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13474 पहुंची

देहरादून, । जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 142 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 13474 हो गयी है, जिनमें कुल 10651 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 2457 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 2070 सैम्पल भेजे गये। जिलाधिकारी ने  अवगत कराया है कि तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-19 (चांदमारी मारखमग्रान्ट प्रथम) में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त  क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 142 व्यक्तियों के चालान किये गये। जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 2088 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 79823 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के बनाये गये विभिन्न क्वारेंनटीन सेन्टरों में कांउसिलिंग टीम द्वारा निरन्तर क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की कांउसिलिंग की जा रही है, जिसके अन्तर्गत आज 10 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी तथा माह जून से अब-तक कुल 5254 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी है। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 30 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी। जिलाधिकारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न माध्यमों से जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में विभिन्न गैस एजेसिंयों द्वारा वितरित किये जाने वाले घरेलू एवं व्यवयासिक गैस सैलेण्डर पर कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में जागरूकता पम्मलेट चस्पा करते हुए गैस सिलेण्डर उपभोक्ताओं के घर पर पंहुचाया जा रहा है। दुग्ध विकास विभाग द्वारा जनपद में बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में 237  ली0 दूध वितरित किया गया। वीडियो कान्फे्रसिंग के अन्त में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों से अवैध खनन  की शिकायत को लेकर रैण्डमली चैकिंग चलाने के भी निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *