योगी सरकार ने होली से पहले लैब टेक्नीशियनों और नर्सों को प्रमोशन देकर तोहफा दिया

1999 में हुई थी नियुक्ति, नहीं मिला था एक भी प्रमोशन
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने होली से पहले लैब टेक्नीशियनों और नर्सों को प्रमोशन देकर तोहफा दिया है. लैब टेक्नीशियन को वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन बनाया गया है. वहीं नर्सों को सिस्टर इंचार्ज बनाया गया है. साल 2017 के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पदोन्नति हुई है. ये प्रमोशन उन्हें मिला है जिनकी नियुक्ति तीन जुलाई 1999 तक हुई है. दोनों विभाग में प्रमोशन लंबे समय से अटका हुआ था।चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने 429 स्टाफ नर्स को पदोन्नति करके सिस्टर इंचार्ज बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग के 74 लैब टेक्नीशियन को मंगलवार को पदोन्नति दी गई है. लैब टेक्निशयन को प्रमोट करते वरिष्ठ लैब टेक्निशयन बनाया गया है. इसमें 31 अक्तूबर 1986 से 9 अगस्त 1994 तक नियुक्त होने वाले लैब टेक्नीशियन शामिल हैं. महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।जानकारी के मुताबिक लंबे समय से लैब टैक्नीशियन का प्रमोशन अटका हुआ था. यूपी लैब टेक्नीशियन प्रमोशन ले लिए संघर्ष कर रहे थे. इससे काफी निराशा का भाव पैदा हो रहे थे. नर्सों और लैब टेक्निशयन के प्रमोशन होने के बाद नई ऊर्जा का संचार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *