वैक्सीन की व्यवस्था राज्य सरकार को अपने स्तर से करनी होगी

देहरादून। उत्तराखंड में अब 18 से 44 साल तक की उम्र वालों के लिए वैक्सीन की कमी होने वाली है। इस वर्ग के लिए फिलहाल सिर्फ दो दिन का कोटा शेष है। जल्द वैक्सीन का इंतजाम न होने पर राज्य में इनका टीकाकरण बंद हो सकता है।  उत्तराखंड को 18 प्लस वर्ग के लिए केंद्र से कुल 1.54 लाख वैक्सीन मिली थीं। इनमें से ज्यादातर वैक्सीन युवाओं को लग चुकी हैं। टीकाकरण को लेकर केंद्र की नई व्यवस्था के अनुसार, अब इस वर्ग के लिए वैक्सीन की व्यवस्था राज्य सरकार को अपने स्तर से करनी है। इस क्रम में राज्य सरकार सीरम इंस्टीट्यूट को 1.42 लाख वैक्सीन के ऑर्डर के साथ उसका पूरा अग्रिम भुगतान भी कर दिया है। देशभर में वैक्सीन की मांग को देखते सीरम इंस्टीट्यूट से राज्य को टीके की खुराक मिलने में कुछ समय लगने की संभावना है।नोडल अफसर डॉ. कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि वैक्सीन जल्द यहां पहुंच जाए।  राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में सोमवार को भी गिरावट दर्ज की गई। राज्य में 39 दिनों बाद सोमवार को सबसे कम 2071 नए मरीज मिले। राज्य में कोरोना संक्रमण दर भी 6.4 प्रतिशत रह गई है। हालांकि कोरोना संक्रमण कम होने के बावजूद राज्य में मौत के आंकड़ों में कमी नहीं आ पा रही है। सोमवार को राज्य में एक बार फिर 95 मरीजों की मौत हो गई। जबकि पहले हो चुकी 27 मौतों का ब्योरा भी अस्पतालों की ओर से स्टेट कंट्रोल रूम को दिया गया।इसके साथ ही राज्य में कुल मरने वाजों का आंकड़ा 5927 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को एम्स ऋषिकेश में 17 मरीजों की मौत हुई। जबकि हिमालयन हॉस्पिटल में नौ, दून में आठ, महंत इंद्रेश में आठ जबकि कई अन्य अस्पतालों में भी मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा हरिद्वार जिले से 26 जबकि देहरादून जिले में पूर्व में हुई एक मौत का ब्योरा भी स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *