राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए कांग्रेस नेत्रियों का मुंडन दुर्भाग्यपूर्णः चौहान

देहरादून, । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने कॉंग्रेस नेत्रियों द्धारा राजनैतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए मुंडन करवाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसे  मातृत्व की भावना और सनातनी संस्कृति का अपमान बताया है। उन्होंने इस पर सख्त आपति जताते हुए इसे अंकिता मर्डर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर कॉंग्रेस महिला नेताओं की मीडिया सुर्खियां बनने की आपसी खींचतान का नतीजा बताया। चैहान ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में ऐसे प्रयास की कड़ी  आलोचना करते हुए कहा कि उत्तराखंड की बेटी के साथ हुए इस दुखद प्रकरण को लेकर कांग्रेस शुरुआत से ही झूठ व भ्रम फैलाने और प्रदेश की छवि खराब करने की साजिशों में लगी है। उसके द्धारा लगातार इस संवेदनशील मुद्दे पर विभिन्न राजनैतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पीड़ित परिजनों एवं जनता की भावनाओं के अपमान का प्रयास किया जाता रहा है द्य इससे पूर्व इन्होने पौड़ी लोकसभा में न्याय यात्रा भी निकाली जिसे जनता ने सिरे से नकार दिया गया, जिससे बौखलाकर उनके  नेता  गढ़वाल और उत्तराखंड के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल भी करते रहे। सनातनी संस्कृति और उससे पहचाने जाने वाले देवभूमि जैसे राज्यों के अपमान की कोंग्रेसी नीति का ही नतीजा है कि बिना सोचे विचारे, इनकी पार्टी की प्रवक्ताओं एवं महिला नेत्रियों में हर कीमत पर अखबारों में छपने और मीडिया में दिखने की होड मची है। उन्हे न अंकिता के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना का दुख है, न उसके परिजनों के घावों को कुरेदने अथवा  प्रदेश की जनभावनाओं को आहत करने का ही दुख है।  कांग्रेस की नजर में राजनीति के आगे न पीड़ित परिवार व जन भावनाओं की अहमियत है और न ही सनातनी संस्कृति का महत्व है या स्त्रीत्व के सम्मान का महत्व है।   श्री चैहान ने आक्रोश जताते हुए कहा कि सनातन संस्कृति में स्त्री के केशों को स्त्रीत्व और उसके सम्मान का प्रतीक माना जाता है और उसे उतरवाने की अनुमति कुछ विशेष मामलों में सिर्फ और सिर्फ सन्यास के समय और तिरुपति बालाजी मंदिर में होती है। लेकिन कोंग्रेस नेत्रियों ने राजनैतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इस  नीति विरुद्ध जाकर समस्त देवभूमि की महिलाओं को अपमानित करने का प्रयास किया है। उन्होने जोर देते हुए कहा कि इस पूरी घटना की एसआईटी जांच से माननीय न्यायालय पूरी तरह संतुष्ट है और अब तक की पुलिस और न्यायिक कार्यवाही को लेकर प्रदेश की जनता ने भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के क्रियाकलाप उन्हे सुर्खियां दिला सकती है, लेकिन कांग्रेस को न इससे लाभ होने वाला और जनता उसकी नीयत को भली भाँति समझ चुकी है और उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *