दून में हैंडलूम एक्सपो में कर्नाटक की साड़ियां खूब भा रही हैं दून की जनता को

देहरादून, । देहरादून के परेड मैदान में आयोजित नेशनल हैंडलूम एक्सपो में कर्नाटक की साड़ी लोगों को खूब भा रही हैं। महिलाओं की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कर्नाटक की साड़िया लोगों को खासा लुभा रही है। कर्नाटक के स्टॉल पर सभी प्रकार की सिल्क साड़ियां मिल रही हैं, सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये सभी साड़िया हैंडमेड हैं। एक्सपो में स्टॉल नंबर. 50 सुनील थापा का है जो कर्नाटक से हैं। उन्होंने यहाँ पहली बार स्टॉल लगाया है। उन्हें बहुत ही अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। सुनील ने बताया कि दिन प्रतिदिन उनके स्टॉल पर लोगों की खासी भीड़ आ रही है, जिससे कि बिक्री खूब हो रही है। उनका कहना है कि अब हम हर साल एक्सपो में अपना स्टॉल लगाएंगे। उनके पास कांजीवरम, उपड़ा, मैसूर सिल्क, इक्कत सिल्क, बैंगलोर सिल्क, मलबरी सिल्क, ट्रेडिषनल कांजीवरम, ब्रोकेट कांजीवरम उपलब्ध है जो 1000 से 1 लाख तक के प्राइस में हैं। वही दूसरी तरफ स्टॉल नंबर 43 भी कर्नाटक का है। इस स्टॉल से सौमिन करमाकर ने बताया कि वह सभी साड़ियां खुद ही डिजाइन कर बनाते हैं और वह इस मेले में 10 साल से स्टॉल लगा रहे हैं। उनकी खुद की फैक्ट्री कर्नाटक में है। 1 साड़ी को 6 वर्कर मिल के बनाते हैं, 2 महीने में उसके बाद ही यह साड़ी बहुत आकर्शक लगती है। इस स्टॉल की खास बात यह है कि यहाँ गधवल साड़ी, पैठानी साड़ी और सबसे सुंदर साड़ी कांजीवरम उपलब्ध हैं, जो 2 लाख तक की कीमत में मौजूद हैं। सौमिन ने बताया है कि जो गोल्ड से जड़ी हुई कांजीवरम साड़ी है वह 14 कैरेट गोल्ड से 22 कैरट गोल्ड से पोलिष की गई है। सोने एवं चांदी से जड़ी हुई साड़ी देखने में अत्यंत सुंदर है और लोगों को बहुत आकर्शित कर रहे हैं। तीसरा स्टॉल गणेष सिल्क स्टॉल नंबर 124 है वह भी कर्नाटक से है इस स्टॉल में भी कर्नाटक की सभी सिल्क साड़ी उपलब्ध हैं। मेले में कर्नाटक की सभी स्टालों खासा भीड़ देखने को मिल रही है। लोग अपनी मनपसंद खरीदारी कर रहे हैं। सोमवार को एक्सपो में निदेषक उद्योग सुधीर चंद्र नौटियाल ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने मेला अधिकारी के.सी चमोली को निर्देष दिये कि बारिष का ध्यान रखते हुए बुनकरों के लिए और भी अच्छी व्यस्था कि जाए, जिससे उन्हें फायदा हो और मेले की षेभा बनी रहे। इस अवसर पर उनके साथ अनुपम द्विवेदी, मतवर नेगी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *