कुमाऊ की जनता ने किया ज़िला स्तरीय विकास प्राधिकरण का विरोध
आंदोलनकारियो ने प्राधिकरण से क्षुब्ध व आहत होकर बागेश्वर में 2 व्यक्तियों द्वारा की गई आत्महत्या करने वालो की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनिट का मौन करके उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथर्ना भी की.
अल्मोड़ा। ज़िला स्तरीय विकास प्राधिकरण के विरोध में उपवास कार्यक्रम के जरिय कुमाऊँ के जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, रामनगर व अन्य कुमाऊँ क्षेत्रों के लोगो द्वारा केबिनेट मीटिंग के माध्यम से अल्मोड़ा गाँधी पार्क में उपवास कार्यक्रम के रूप में विरोध दर्ज किया गया।आंदोलनकारियो ने प्राधिकरण से क्षुब्ध व आहत होकर बागेश्वर में 2 व्यक्तियों द्वारा की गई आत्महत्या करने वालो की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनिट का मौन करके उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथर्ना भी की.विरोध सभा में हिम्मत सिंह अधिकारी,महेंद्र सिंह अधिकारी, रमेश पांडेय कृषक, कैलाश सिंह,कैप्टन महादेव भट्ट,जितेंद्र सिंह अधिकारी, निर्मला वर्मा,शमशेर भट्ट,मनोज जोशी,चंद्र प्रकाश पुनेड़ा,हिमांशु गडकोटी,चंद्र कुमार,ईश्वर जोशी,राजेश अल्मिया,गिरीश धवन,पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी,लक्मन सिंह ऐठानी, अख्तर हुसैन, हाज़ी मोहम्मद शब्बीर,लीला खोलिया,पूरन सिंह रौतेला,महेश चंद्र सिंह परिहार, हेम तिवारी,तारा चंद्र साह, सुमित कुमार,अवनि अवस्थी,मदन सिंह डांगी, अम्बिराम आर्य,कैलाश सिंह,हर्ष कनवाल,मोहम्मद सलीम,दीप लाल साह,नरेंद्र लाल वर्मा,पूर्व विधायक मनोज तिवारी,आंनद बगड़वाल,जगदीश चंद्र तिवारी,गोपाल लाल सह,कवीन्द्र पंत,सुरेंद्र लाल टम्टा, आनंदी वर्मा,पी.सी.तिवारी,लक्ष्मण सिंह कुरैला,संजय कांडपाल,हीरा सिंह,ललित पेंटर,देवेंद्र सिंह बिष्ट,मनोज वर्मा,आशिर्वाद गोस्वामी, जितेंद्र सिंह अधिकारी, पी जी गोस्वामी, केशव दत्त पांडेय,ललित मोहन पंत,शिव दत्त तिवारी,हेम चंद्र जोशी,वकुल साह,हीरा देवी,अनिता बजाज,दीपा साह, भय्यू बिष्ट,आंनद सिंह ऐरी,सचिन आर्य,तारा चंद्र जोशी,गोविंद सिंह बिष्ट,हाज़ी नूर अकरम आदि उपस्थित थे,उपवास कार्यक्रम के पश्चात सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा एवम संघर्षरत प्रतिनिधि कुमाऊँ क्षेत्र के आंदोलनकर्ताओ द्वारा माननीय जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री,माननीय मुख्यमंत्री, माननीय शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया।