उत्तराखण्ड की पहली इकोफ्रैंडली परिवहन की मोबाइल एप शुरू हुई

इस मोबाइल ऐप का उद्देश्य प्रदूषण को कम करना और अधिक रोजगार उत्पन्न करना है

हरिद्वार, । हरिद्वार में उत्तराखण्ड पहला इको फ्रेंडली परिवहन मोबाइल ऐप ग्रीन रैबिट और ग्रो लॉन्च हुआ ।  जहां ई-रिक्शा, ई-बाइक, ऑटो रिक्शा, टैक्सी और कैब स्वामियों ने ने ग्रीन रैबिट और ग्रो मोबाइल ऐप के साथ अपने वाहनों का पंजीकरण कराया। यह यूज़रफ़्रेंडलीमोबाइल एप्प कोई भी व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त डाउनलोड कर सकता है ।आज हरिद्वार में उत्तराखण्ड ई-रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनुज जैन और सौ से अधिक एसोसिएशन के सदस्यों ने छावनी मार्किट, बंगालीमोड, कनखल, हरिद्वार में इस मोबाइल एप्प पर पंजीकरण करवाया । कंपनी इस मोबाइल एप्लिकेशन को उत्तराखण्ड के सभी प्रमुख शहरों में लॉन्च करने की योजना बना रही है। मोबाइल एप्लिकेशन का उद्देश्यकिफायती मूल्य पर शहर के भीतर जनता के लिए आवागमन आसान बनाना है। उपयोगकर्ता इस मोबाइल ऐप के माध्यम से ई-रिक्शा ई-बाइकटैक्सी टैक्सी या ऑटो रिक्शा पर सवारी करना चुन सकता है।इस  लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए ई-रिक्शा एसोसिएशन उत्तराखण्ड के अध्यक्ष अनुज जैन ने कहा मुझे  ग्रीन रैबिट और ग्रो मोबाइल ऐप लॉन्चकरने की खुशी है। इस लॉन्च के साथ हम साफ सुथरे और हरियाली के वातावरण की ओर एक कदम और करीब हैं। इस त्योहारी सीजन के दौरानउत्तराखण्ड के लोग यह सबसे अच्छा उपहार है।  ग्रीन रैबिट ट्रांसपोर्टेशन एलएलपी के सस्थापक श्री मोहम्मद आसिफ, श्री फूल अहमद (डोनिस),  श्री सौरभ शर्मा और ई-रिक्शा एसोसिएशनउत्तराखण्ड के अध्यक्ष, श्री अनुज जैन तथा श्री राजीव शर्मा और श्री पंकज शर्मा, प्रमोटर्स मैसर्स सुदर्शन मोटर्स और हरिद्वार और ऋषिकेश के ग्रीनरैबिट और ग्रो फ्रैंचाइजी मालिक के साथ  साथ ई रिक्शा एसोसिएशन हरिद्वार और ऋषिकेश के सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *