गौरक्षकों ने गधों को गाय समझकर ट्रक ड्राइवर और साथियों की मारा,एक की हालत गंभीर

जयपुर । राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर के कालुड़ी गांव में मंगलवार को गौ तस्करी की आशंका के चलते कथित गौ रक्षकों ने एक ट्रक चालक और उसके चार साथियों की जोरदार पीटाई कर दी। इनमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक ट्रक आधा दर्जन गधे भरकर बांसवाड़ा जिला मुख्यालय की ओर जा रहा था,इसी बीच कालुड़ी गांव में कुछ युवकों ने ट्रक ड्राइवर को रोका और खुद को गौ रक्षक बताते हुए मारपीट शुरू कर दी । ट्रक में सवार अन्य लोग जब चालक को बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से हंगामा मच गया,कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला शांत करवाकर ट्रक के अंदर देखा तो उसमें गाय के बजाय गधे थे।

ट्रक चालक अजय राम ने बताया किसी अन्य के द्वारा खरीदें गए गधों को छोड़ने जा रहा था कि कथित गौ रक्षकों ने मारपीट की। ट्रक चालक ने इस संबंध में सिणधरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *