ऋषिकेश आई इटली की महिला में कोरोना वायरस के लक्षण, हड़कंप

ऋषिकेश।विदेशी सैलानियों के पसंदीदा क्षेत्र लक्ष्मणझूला में ठहरी इटली की महिला में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने से हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे एम्स ऋषिकेश के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। ब्लड सैंपल जांच को पुणे प्रयोगशाला भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग यमकेश्वर की टीम लक्ष्मणझूला क्षेत्र में विदेशियों की निगरानी को चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक होटल में ठहरी इटली की नागरिक 34 वर्षीय महिला की जांच करने पर उसमें कोरोना के लक्षण पाए गए। रविवार सुबह  देहरादून से स्वास्थ्य विभाग की टीम होटल में पहुंची। 108 आपातकालीन सेवा से विदेशी महिला को एम्स ऋषिकेश के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी यमकेश्वर डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि लक्ष्मणझूला स्थित कृष्णा कॉटेज होटल में 29 फरवरी से ठहरी विदेशी महिला को पहले खरास की शिकायत थी। होली मनाने के बाद उसे सर्दी जुकाम, बुखार हो गया। कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटलों में विदेशियों की जांच की। प्रारंभिक जांच में उक्त विदेशी महिला में कोरोना वारयस के लक्षण पाए गए। एहतियातन उसे गहन उपचार और जांच को एम्स में भर्ती कराया। ब्लड के सैंपल लिए गए। जिसे जांच को पुणे प्रयोगशाला भेजा जाएगा। होटल में ठहरे अन्य विदेशियों की भी निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *