मार्च के महीने में बारिश ने 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

रुद्रपुर। कुमाऊं में मार्च महीने में हुई बारिश ने बीते 40 साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। मार्च महीने में अबके सामान्य 45 मिमी. बारिश के मुकाबले करीब तीन गुना बारिश 128 मिमी. मात्र 15 दिन में हो चुकी है। जबकि मौसम वैज्ञानिक आने वाले 15 दिनों में अभी और बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जता रहे हैं।पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि आमतौर पर मार्च महीने में दो से तीन बार पश्चिमी विक्षोभ हवाएं सक्रिय होती हैं। मगर इस बार 15 दिन में ही चार बार पश्चिमी विक्षोभ हवाएं सक्रिय हो चुकी हैं। जिस कारण कुमाऊंभर में मार्च महीने के शुरुआती 15 दिनों में ही 128 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई है। उन्होंने आने वाले दिनों में अभी दो से तीन बार पश्चिमी विक्षोभ हवाएं और सक्रिय होने की संभावना जताई। साथ ही तराई में ओलावृष्टि के साथ बारिश और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना जताई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि मार्च महीने में सबसे ज्यादा नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि इन तीनों जिलों में मार्च महीने में ही करीब 60 से 70 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई है। उन्होंने कहा इसके अलावा इन जिलों के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मार्च महीने में बर्फबारी भी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *