कोरोना वायरस: क्या आपका मोबाइल कर सकता है आपको कोरोना से संक्रमित?

नई दिल्ली  । कोरोना वायरस (Corona Virus) या COVID-19 नाम का यह जानलेवा वायरस कई वायरस (विषाणु) का एक समूह है जो स्तनधारियों और पक्षियों को अपना शिकार बनाता है। अब तक कोरोना नाम का यह वायरस दुनियाभर में 3200 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है जबकि 94 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं। जानकारों की मानें तो कोरोना वायरस का संक्रमण छींकने या खांसने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में होता है। इतना ही नहीं ये वायरस कई दिनों तक एक ही सतह पर भी बना रह सकता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर यह वायरस किस-किस चीज के जरिए व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है।  आपको जानकर हैरानी होगी कि आपका पसंदीदा फोन भी आपको इस जानलेवा बीमारी की चपेट में ला सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आपका मोबाइल किसी संक्रमित व्‍यक्ति ने छुआ है तो वो इंफेक्‍टेड हो सकता है। कोरोना वायरस मोबाइल फोन की स्‍क्रीन पर 48 घंटे और बैकपैनल के प्‍लास्टिक का होने पर 9 दिन तक जिंदा रह सकता है। वहीं, अगर बैक पैनल मैटल का है तो उस पर कोरोना वायरस 12 घंटे तक बना रहेगा। यही वजह है कि जानकर लोगों को उनका फोन घर या ऑफिस, दोनों जगह अच्छी तरह से साफ करने की सलाह देते हैं।डब्‍लूएचओं के अनुसार मोबाइल स्‍क्रीन को साफ करने के लिए कुछ खास निर्देश दिए गए हैं। जिसमें बताया गया है कि आप कैसे अपने मोबाइल की स्‍क्रीन को साफ करके खुद को कोरोना वायरस की चपेट से दूर रख सकते हैं। इसमें बताया गया है कि सबसे पहले अपने मोबाइल को साफ करने से पहले उसे स्विच ऑफ कर दें। इसके बाद इसे रबिंग अल्‍होकल से साफ करें।मोबाइल को साफ करने के लिए सॉफ्ट टिश्‍यू का इस्‍तेमाल करें। मोबाइल को साफ करते समय और इस्तेमाल करने के बाद साफ जगह पर रखें। खुद को कोरोना वायरस से बचाए रखने के लिए अपने फोन को डिसइन्फेक्टेंट से साफ करते रहें ताकि आपके फोन से आपको संक्रमण न फैले। सिर्फ अपने मोबाइल फोन को ही नहीं बल्कि उसपर लगे कवर को भी जरूर साफ करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *