दिल्ली की मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह

राजेश कुमार :इंडिया वार्ता- दिल्ली एनसीआर
दिल्ली में उपराज्यपाल वी.के सक्सेना ने ,आम आदमी पार्टी की कालकाजी विधानसभा से विधायिका, श्रीमती आतिशी मार्लेना को शनिवार को दिल्ली की आठवीं और तीसरी महिला मुख्यमंत्री के नाते शपथ दिलाई। इससे पहले दिल्ली के राजनीतिक इतिहास में शीला दीक्षित व सुषमा स्वराज महिला मुख्यमंत्री रही है। आतिशी मार्लेना के साथ उनके कैबिनेट के पांच मंत्रियों ,गोपाल राय ,सौरभ भारद्वाज, कैलाश गौरव, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने भी मंत्री पद की शपथ ली।मुकेश अहलावत को पहली बार मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। आतिशी मार्लेना ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ,संजय सिंह के जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी की राजनीति को जीवंत बनाए रखा ।ऐसे कई मौके आए जब बीजेपी सरकार पर आतिशी जोरदार हमले करती रही।दिल्ली की मूलभूत सुविधाओं के लिए वह उपवास पर भी बैठी रही । आतिशी की इन्हीं योग्यताओं के कारण आम आदमी पार्टी ने उनको मुख्यमंत्री पद के लिए चुना अन्यथा पार्टी में आतिशी से कहीं ज्यादा अनुभवी और जमीनी पकड़ के नेता है।हालांकि अंदर खाते यह बात भी निकल रही है की पार्टी के अंदर आतिशी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एकराय नहीं थी किंतु अरविंद केजरीवाल की पहली चॉइस वहीं थी ,याद रहे की केजरीवाल जब कथित शराब घोटाले के चलते जेल में थे तो स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए केजरीवाल ने आतिशी को ही चुना था। चूंकि दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी तक होने की संभावना है इसलिए अपने संक्षिप्त कार्यकाल में आतिशी को सभी चुनौतियों का बखूबी सामना करना पड़ेगा।केजरीवाल की मौजूदा नीतियों को जारी रखने के अलावा दिल्ली की जनता का दिल जीतने के लिए लोकभावन योजनाओं को सिरे चढ़ाने की भी जरूरत है।बीजेपी और कांग्रेस ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ेंगी जिससे आम आदमी पार्टी की छवि धूमिल हो और आगामी चुनाव में उनकी पार्टी को लाभ मिल सके। हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस और आप में गठजोड़ होते होते रह गया।अब चुनाव के नतीजे भी दोनो पार्टियों के भविष्य और नए गठजोड़ को तय करेंगे कि ,दिल्ली का चुनाव उनको मिल कर लड़ना है या अपने बल बूते पर।लोकसभा चुनाव मे दिल्ली की सभी सातों सीट पर जीत हासिल करने के बाद बीजेपी के हौंसले बुलंद है।आतिशी को अपने मुख्यमंत्री के रूप में आप का नेतृत्व करते हुए पार्टी को पुनः भारी भरकम जीत दिलाने का भी दबाव रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *