खेती मंडियों को हाईटेक बनाने की संभावनाओं पर की चर्चा

देहरादून । शुक्रवार को प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से कन्फेडरेशन ऑफ स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड्स के प्रबंध निदेशक डॉण् जेण्एसण् यादव ने शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान  के चेयरमैन एवं प्रदेश के कृषि एवं कृषक मंत्री गणेश जोशी और बोर्ड के प्रबंध निदेशक डॉण् जेण्एसण् यादव के बीच प्रदेश में होल्टीकल्चरए प्राकृतिक खेती मंडियों को हाईटेक बनाने की संभावनाओं जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।  प्रबंध निदेशक डॉ यादव ने कहा अभी तक कमीशन एजेंटों को नीलामी शेड निरूशुल्क प्रदान किए जाते हैंए लेकिन ये लीज या किराए के एवज में लाइसेंस प्रदान किए जा सकते है। उन्होंने कहा  व्यापारीध्सीए आवश्यकता के अनुसार स्थान को लीज पर ले सकते हैं। वर्तमान में प्रस्तावित शेड का अंतर 36 मीटर के स्थान पर न्यूनतम 45 मीटर किया जा सकता है । सभी मार्केट हॉल मेजेनाइन प्रावधान के अनुरूप मॉड्युलैरिटी और फ्लेक्सिबिलिटी में किए जा सकते है। साथ ही उन्होंने कहा कमीशन एजेंटों को भूखंडों का आवंटन को लेकर कहा कि एसपीवी द्वारा अफफ्रंट फीसए लीज और लाइसेंसए रेंटल के संयोजन में प्लॉट या दुकानें आवंटित की जा सकती हैं।    जिसमे एफफ्रंट शुल्क एक बार ली जाएगी और नॉन रिफंडेबल होगी जिससे रिवेन्यू के लिए अन्य सोर्स के साथ लीज से प्राप्त किराया राजस्व सृजन का निरंतर स्रोत रहेगा। उन्होंने कहा इसी प्रकार बिडिंग मापदंड प्रौद्योगिकी से जोड़ी जायेगी और रिवेन्यू को बढ़ाने के लिए आवश्यकता अनुसार उसे स्थिर रखा जाएगा। मंत्री जोशी ने कहा प्रदेश में एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर को लेकर अपार संभावनाएं हैं। इससे जहां एक तरफ प्रदेश की इकोनॉमी को मजबूत करने में मदद मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ पलायन को रोकने और उत्तराखंड में रोजगार के नए दरवाजे खोलने में कारगर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *