राज्यपाल ने की विकास कार्यों की समीक्षा

हल्द्वानी । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सर्किट हाउस काठगोदाम में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। राज्यपाल आईजी नीलेश आनन्द भरणेए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्यालए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट एवं मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी से विकास कार्यों की जानकारी लेकर समीक्षा की। बैठक में राज्यपाल ने कहा कि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा जनपद के विकास के भविष्य के जो योजनायें बनाई रही है वह क्रान्तिकारी योजनायें है। उन्होंने कहा जिलाधिकारी ने एक ही अवसर पर निर्भर ना रहते हुये सभी अवसरो को तराशते हुए बेहतर कार्य योजना पर कार्य किया है। राज्यपाल ने कहा जिलाधिकारी की प्लानिंग के अनुसार टूरिज्म एवं पर्यटन को कैसे बढाना हैए इस पर कार्य किया जा रहा है।  बैठक में राज्यपाल ने जिले में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा ग्रामीण इलाकों में समेकितए क्लस्टर आधारित सामुदायिक कार्यों ;ऐपल मिशनए हाइड्रोपोनिकए होम स्टेए पुराने भवनों का पारम्परिक शैली में जीर्णोद्वार व पुनर्जीवितए पैराग्लाइडिंगए पॉली हाउसए अमृत सरोवर आदिद्ध की प्रशंसा करते हुए उन्हें डॉक्यूमेंट व अंकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नैनीताल जिले के जिलाधिकारी द्वारा यहाँ की समस्याए आवश्यकता व मांग के अनुरूप लोगों के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है जिसका भरपूर लाभ स्थानीय लोगों को मिला है।  इसी का परिणाम है कि लोंगो को रोजगार के साथ यहाँ की कलाओं की पहचान दिलाने में भी मदद मिल रही है व आर्थिकी भी सशक्त हो रही है।
उत्तराखंड के महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहाड़ी महिलाएं उत्तराखंड के विकास को रीढ़ है जिन्हें जिला नैनीताल के  प्रशासन द्वारा और अधिक निखारने का कार्य भी किया गया है। जनपद में महिलाओं के 4464 स्वयं सहायता समूह है।मौसम आधारित रोजगार के साथ ही वर्ष भर यहाँ की महिलाएं रोजगार पा सके इसके लिए कृषिए बागानए मत्स्यए पशुपालन व हस्तकला आधारित उद्योगों से जोड़ा गया है।
इस अवसर पर एडीसी धीरेन्द्र सिंह गुंज्यालए ओएसडी बीपी नौटियाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *