यूक्रेन में फंसे एमबीबीएस के छात्रों के परिजनों से मिले स्पीकर अग्रवाल

ऋषिकेश,। यूक्रेन में जारी वर्तमान संकट के मद्देनजर वहां फंसे उत्तराखंडवासियों को वापस लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी के चलते विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने यूक्रेन में फंसे एमबीबीएस के छात्रों के ऋषिकेश स्थित आवास पर उनके परिजनों से मिलकर धैर्य रखने की बात कही।   विधानसभा अध्यक्ष ने यूक्रेन में एमबीबीएस की तृतीय वर्ष की छात्रा तमन्ना त्यागी के गंगा नगर स्थित आवास पर पहुंचकर उनके पिता अतुल त्यागी से मुलाकात की वहीं एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष की छात्रा प्रिया जोशी के गंगा नगर स्थित आवास पर उनके पिता प्रदीप चंद्र जोशी व परिजनों से मुलाकात कर संयम रखने की बात कही।   विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद वहां स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिन लोगों के स्‍वजन या बच्‍चे वहां फंसे हैं, वे काफी चिंतित हैं। रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच फंसे उत्‍तराखंडियों की मदद के लिए उत्तराखंड शासन प्रशासन के उच्‍चाधिकारी लगातार संपर्क में हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी भी लगातार हर संभव मदद के लिए विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं। श्री अग्रवाल में कहा कि हमारी सरकार उत्‍तराखंड के लोगों की हर संभव मदद करेगी। केंद्र सरकार भी उनकी सुरक्षा सुनिश्‍चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। फंसे हुए छात्रों को खाना और पानी मुहैया कराया जा रहा है। यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए हंग्री, पोलैंड, स्‍लोवाकिया और रोमानिया से विदेश मंत्रालय की टीमें यूक्रेन के साथ लगी सीमाओं के रास्ते पर हैं। जहां से भारतवासियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है।  इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने परिजनों से संयम रखने की बात कही एवं हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। ‌‌इस अवसर पर ऋषिकेश मंडल के भाजपा अध्यक्ष दिनेश सती एवं महामंत्री सुमित पवार भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *