पत्रकारो की आजादी का हो रहा हनन

देहरादून, । जर्नलिस्ट यूनियन आॅफ उत्तराखण्ड की जिला इकाई का समारोह आज पथरीबाग स्थित दून सरला एकेडमी में आयोजित किया गया। समारोह में जहंां एक ओर पत्रकारो की विभिन्न समस्याओें पर व्यापक विचार विमर्श हुआ, वहीं पत्रकारिता, समाजसेवा, शिक्षा, चिकित्सा व पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर मेहता ने कहा कि ‘हर चीज में परिवर्तन हो रहा है तो आखिर मीडिया इससे अछूता कैसे रह सकता है। अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता के नाम पर मीडिया बेलगाम हो गया है। अखबार की आजादी का वास्तविक लाभ उद्योगपति, माफिया, बिल्डर, राजनीति के दलाल उठा रहे है। जबकि वास्तविक पत्रकार इन ही शक्तियों के बीच लाचार होकर फंसा है। आज की पत्रकारिता आम आदमी से दूर होकर खास आदमी तक सीमित रह गयी है। जरुरत इस बात की है कि बाजारवाद से दूर होकर लोगों की अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी जिससे हाशिये पर पहुंच चुके आम आदमी को लाभ मिल सके। यूनियन के महामंत्री गिरीश पंत ने कहा कि देश व समाज के विकास में मीडिया का एक महत्वपूर्ण स्थान है सरकारों द्वारा जब कभी भी जनविरोधी नीतियों को लागू करने की कोशिश की गयी मीडिया ने जनता की आवाज बनकर उनका विरोध किया। आज मीडिया का स्वरुप बदल चुका है। पत्रकारिता अब मिशन नही रहा बाजारवाद ने मीडिया को बाजारोमुखी बना दिया है। छोटे व मझोले समाचारत्रों का जिक्र करते हुुए उन्होने कहा एक साजिश के तहत इन्हे बन्द किया जा रहा है जो कि लोकतंन्त्र के चैथे स्तम्भ के लिए यह घातक है। उन्होंने पत्रकारों से एक जुट होकर संघर्ष का आहवान किया। वरिष्ठ पत्रकार अरूण प्रताप सिंह ने कहा कि बड़े मीडिया में आम जनता के सवाल हाशिए पर डाल दिये गये है्र और आम आदमी को सोचने समझने की क्षमता पर गं्रहण लगा दिया है।उन्होने कहा आज मीडिया बाजार से गाइड हो रहा है समाज में हो रही गिरावट का प्रभाव मीडिया पर भी पड़ रहा है। लोकतन्त्रं में हर वर्ग की सीमा निधार्रित है इस बात का ध्यान मीडिया को रखना चाहिऐ।दून सरला एकेडमी के प्रबन्ंधक सुरेश जोशी ने कहा कि पत्रकारिता दर्पण की तरह साफ होना चाहिए जिससे समाज को नई दिशा मिले और समाज में व्याप्त बुराइयों को जड़ से उखाड़ फंेका जा सके। यूनियन के जिला अध्यक्ष ठाकुर सुक्खन सिंह व जिला महांमत्री चेतन खडंका ने यूनियन की गतिविधियो पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि जर्नलिस्ट यूनियन इस प्रदेश में पत्रकारों का एक बडा संगठन है। यूनियन लगातार पत्रकारों के हितो व अधिकारो के लिए कार्य कर रही है।इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समारोह में पत्रकारिता ,समाजसेवा, शिक्षा, चिकित्सा व पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य वाले 13 लोगों को सम्मानित किया गया। दून सरला एकेडमी स्मृति पुरस्कार पत्रकार उमाशंकर प्रवीण मेहता, गिरीश पन्त, ठाकुर सुक्खन सिंह, चेतन खड़का, चेतराम भट, समाज सेवा में जगदीश बावला,चिकित्सा क्षेत्र में पवन शर्मा,को प्रदान किया गया। वहीं स्व0 ठाकुर महीपाल सिंह पंुन्डीर सम्मान पंुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार एस0पी0 उनियाल, चन्द्रप्रकाश बुड़ाकोटी, आर0डी पालीवाल को व शिक्षा के ़क्षेत्र में सुरेश जोशी, समाजसेवा के ़क्षेत्र में रूपसिंह थापा को प्रदान किया गया। समारोह का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार संजीव शर्मा ने किया। समारोह में जाहिद अली,ललिता बलूनी, मुकेश सिंघल, मुकेश रावत,समीना, एम0एस0 मलिक,अरविन्द गुप्ता, दीपक गुप्ता, धनराज गर्ग, गिरीश तिवारी, रमेश खन्ना, प्रवीण जैन, संदीप रावत, समेत काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *