मोदी सरकार पर प्रीतम का तीखा हमला

रुद्रपुर ।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की जनता को ठगने का काम किया है।
पार्टी झूठे वादों और दावों के साथ केंद्र और प्रदेश में स्थापित हुई है। आज गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है। रुद्रपुर में राफेल घोटाले और गरीबों को नजूल भूमि से हटाने के खिलाफ रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि गरीबों के खिलाफ साजिश की जा रही है।रुद्रपुर इसका सीधा उदाहरण है, जहां बाजार उजाड़े जाने जाने के बाद अब भदईपुरा में एक लाख लोगों के सिर पर खतरा मंडरा रहा है। लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही। प्रीतम सिहं ने कहा कि साल पिछले विधानसभा चुनाव में जब लोगों ने प्रचंड बहुमत के साथ उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनाई थी। तब उनको उम्मीद थी कि प्रदेश का चहुमुखी विकास होगा। लेकिन आज सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने किसानों से वादा किया था कि सरकार बनने के बाद किसानों का ऋण माफ कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ब्याज मुक्त ऋण देने की बात भी बेमानी साबित हुई। उन्होंने गन्ना भुगतान पर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। किसान और व्यापारी आत्महत्या करने को विवश हैं।
नोटबंदी आतंकवाद और रोजगार पर प्रदेश सरकार को चुनौती दी। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, कार्यक्रम संयोजक पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, जसपुर विधायक आदेश चौहान आदि मौजूद थे।