निर्वाचक नामावली सत्यापन कार्यक्रम को लेकर डीएम ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

देहरादून, । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के लिए जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में आज सम्बन्धित समस्त विभागों के अधिकारियों, कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित कार्मिकों को इस कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करते हुए आम जनमानस को भी निर्वाचक नामावली में नाम संशोधन, स्थान परिवर्तन व सूची से नाम हटवाने हेतु वोटर हेल्पलाईन न0 1950, मोबाईल एप्प, (नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल) का प्रयोग करने हेतु जागरूक करते हुए इस कार्य को शत् प्रतिशत् पूर्ण करने की अपेक्षा की। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में प्रेक्षक ड्यूटी के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अग्रणी है, जबकि उत्तराखण्ड में अभी भी काफी कुछ किया जाना बाकि है उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र में मतदाता की भागीदारी काफी अहम होती है, जिससे भारत निर्वाचन आयोग का भी मकसद पूरा हो सकेगा।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजीशरण शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए प्रत्येक अर्ह मतदाता को सत्यापन हेतु वर्णित अभिलेखों में से कोई एक अभिलेख यथा पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, शासकीयध्अर्धशासकीय पहचान पत्र, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित अन्य दस्तावेज की फोटो प्रति लानी आवश्यक होगी। बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक निर्वाचक व उनसे सम्बन्धित जानकारियों का सत्यापन करेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से अपेक्षा की है कि वे अपने नाम, पते एवं स्थान परिवर्तन व अन्य किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए सत्यापन हेतु आने वाले बीएलओ का सहयोग करें तथा स्वयं भी वोटर हेल्पलाईन न0 1950, मोबाईल एप्प, छटैच्.पद (नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल) का प्रयोग कर अपने परिवार के सदस्यों का सत्यापन कर सकतें हैं। कार्यक्रम का सफल बनाने हेतु इसका विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करने की भी बात कही। कार्यक्रम के दौरान कर्मिकों को वोटर हेल्पलाइन, मोबाईल एप्प, के प्रायोगिक उपयोग की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत सहित विभिन्न विभागों के सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *