सॉल्व प्लेज ने दी उत्तराखंड के गांव वालों के चेहरों पर मुस्कान

देहरादून, । सॉल्व प्लेज ने उत्तराखंड के नंदा की चौकी, झुग्गी बस्ती और ठाकुरपुर गाँव के लोगों में सैकड़ो स्कूल बैग, कपड़े और फर्स्ट ऐड किट बाँट कर उनकी मदद करने का बीड़ा उठाया। इसके साथ ही सॉल्व प्लेज  ने गर्मियों के मौसम में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए गांव में 4 वॉटर प्यूरीफायर भी मुहैया कराएं, जिससे गांववालों को साफ पीने के पानी मिल पायेगा।  12जी के छात्र व सॉल्व प्लेज के संस्थापक कृष अग्रवाल, जिन्होंने अपने सहपाठियों के साथ मिलकर इस नेक काम को अंजाम दिया, इसमें दून स्कूल, देहरादून ने भी सॉल्व प्लेज का पूरा सहयोग किया। सॉल्व प्लेज  की इस पहल में चिरिपाल टेक्सटाइल मिल्स, नंदन डेनिम्स, हैंसापलास्ट और नासाका वाटर प्यूरीफायर जैसी कंपनियों ने अपना योगदान दिया। सॉल्व प्लेज ने कई नामी संगठनों से वेस्ट मटेरियल इकट्ठा कर उन्हें पहनने योग्य कपड़े एवं बैग बनाकर जरूरतमंद लोगो में बांटा। सॉल्व प्लेज के संस्थापक कृष अग्रवाल ने कहा, “आजकल के समय में डोनेशन का पूर्णरूप से सदुपयोग नही हो रहा है, जिसके कारण जरूरतमंदों तक इसका लाभ नही पहुंच पाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने यह सुनिश्चित किया है कि डोनेशन को हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाया जा सकें, जिससे उनकी समस्याओं का निदान हो सकें। इस डोनेशन ड्राइव के माध्यम से हम उत्तराखंड के गावों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते है। देश में लगभग 50 मिलियन से अधिक लोग पीने के साफ पानी, कपड़े, प्राथमिक चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित है। इसलिए हमने उनकी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने का संकल्प लिया है, जो उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई खतरों से बचाएगा”। यह डोनेशन ड्राइव समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान के उद्देश्य से किया गया है। सॉल्व प्लेज के इस अनोखे पहल का उद्देश्य गरीब लोगों के जीवन में स्वच्छता बनाए रखना और उन्हें कई बीमारियों से बचाने में मदद करना है। सॉल्व प्लेज द्वारा पहले भी केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 500 से अधिक नवीनीकृत जूतों का वितरण किया जा चुका है। इसके साथ ही उत्तराखंड के कई गाँवों में नवीनीकृत फुटवियर दान करने के लिए शिविरों का भी आयोजन किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *