जीएसटी नेटवर्क ने रिटर्न भरने की प्रक्रिया को बनाया आसान

नई दिल्ली: जीएसटी नेटवर्क ने कहा है कि उसने करदाताओं के लिए रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए इसे व्यवहारिक बनाया है. जीएसटीएन ने एक वक्तव्य जारी कहा है, ‘जीएसटी पोर्टल पर करदाताओं की सुविधा के लिए एक नई व्यावहारिक प्रक्रिया की शुरुआत की गई है. इसमें जैसे ही कोई करदाता रिटर्न डैशबोर्ड पर प्रवेश करेगा, उसके समक्ष सवाल रखे जाएंगे और उस सवाल के जवाब से संबंधित पट्टी को ही उसमें दिखाया जाएगा.’ इसमें कहा गया है कि यह सुविधा फिलहाल जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने के लिए की गई है. यह शुरुआती बिक्री रिटर्न होती है.

‘शून्य’ जीएसटीआर 3बी रिटर्न के मामले में केवल एक क्लिक में रिटर्न दाखिल हो जाने की सुविधा पेश की गई है. करदाताओं की सुविधा के लिए एक सहायता का अलग सेक्शन भी इसमें रखा गया है.

अब तक इसमें करदाताओं को सभी टाइल दिखती थी. अब केवल वही टाइल दिखेगी, जो उनसे संबंधित होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *