यह खूनी फ्लाईओवर सवा साल में लील चुका छह जिंदगियां

देहरादून : हादसों का सबब बने बल्लीवाला फ्लाईओवर ने गुरुवार देर रात एक और जिंदगी लील ली। फ्लाईओवर पर दो स्कूटी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर घायल है। घायल युवक का श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में इलाज चल रहा है। बल्लीवाला फ्लाईओवर बनने के बाद से इस पर यह छठी मौत है।

गत रात करीब साढ़े 12 बजे बल्लीवाला फ्लाईओवर पर दो स्कूटी आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार युवक छिटककर सड़क की दूसरी ओर जा गिरे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 के माध्यम से घायलों को दून अस्पताल पहुंचाया। जहां हादसे में गंभीर घायल दलजीत सिंह (25) निवासी शिवाजी मार्ग कांवली रोड को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायल युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौत का फ्लाईओवर

सवा साल पूर्व बने इस फ्लाईओवर में अब तक डेढ़ दर्जन हादसे हो चुके हैं। जिनमें आधा दर्जन लोग अपनी जान गंवा चुके है। जबकि घायलों की संख्या भी एक दर्जन से अधिक हो चुकी है। इस फ्लाईओवर के डिजायन को लेकर भी सवाल उठते हैं। संकरा होने के साथ-साथ बीच फ्लाईओवर में कर्व होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं और दुर्घटना होती है। फ्लाईओवर प्रवेश व निकासी के समय बेहद सिकुड़ा हुआ है। जिस कारण अक्सर वाहन डिवाइडरों से टकरा जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *