आम आदमी पार्टी की पोल खोलने के लिए दूरी मिटा साथ आएंगे कांग्रेस के दो दिग्गज नेता

नई दिल्ली: एक दूसरे से दूरी बनाए रखने वाले दिल्ली कांग्रेस के दो बड़े नेता तीन बार की मुख़्यमंत्री शीला दीक्षित और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन अब एक साथ मिलकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की पोल खोलने की तैयारी कर रहे हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस 8 फ़रवरी से लेकर 14 फ़रवरी तक रोज़ प्रेस कांफ्रेंस कर किसी एक मुद्दे पर काग़ज़ों और पुराने दावों के अरविंद केजरीवाल सरकार की पोल खोलेगी.

इस क़वायद की सबसे बड़ी बात यह रहेगी कि पहली बार शीला दीक्षित और अजय माकन साथ में ये पूरी क़वायद करेंगे. मंगलवार को अजय माकन ख़ुद शीला दीक्षित से मदद मांगने के लिए उनसे मिलने उनके आवास गए जहां दोनों नेताओं की बैठक के बाद अजय माकन ने बताया कि शीला ने उनका पूरा साथ देने की बात की है. साथ ही माकन ने कहा कि शीला दीक्षित ने 15 साल दिल्ली में सरकार चलाई है जिस वजह से उनका अनुभव और सुझाव बहुत महत्तवपूर्ण रहेंगे.

आज भी दिल्ली के लोग उनके कामों की चर्चा करते हैं, माकन ने कहा कि पुराने सभी नेताओं से सुझाव लेने उनके पास जाएंगे.

सूत्रों की माने तो प्रदेश कांग्रेस पुराने सभी नेताओं को मना कर एक मंच पर लाने की तैयारी कर रही है ताकि अगले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अंदरूनी उठापटक ख़त्म कर एक साथ मज़बूती के साथ चुनाव में उतरा जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *