लखनऊ के स्कूल में छात्रा हुई बेहोश, फिर भी पीटती रही प्रधानाचार्या

लखनऊ । चिनहट के बाघामऊ स्थित सेंट स्टीफेन स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने 9वीं की छात्रा पूजा यादव को बेरहमी से पीटा। छात्रा के बेहोश होने पर भी प्रधानाध्यापिका उसे पीटती रही। सूचना पाकर परिजन स्कूल पहुंचे, लेकिन उन्हें छात्रा से नहीं मिलने दिया गया। इस पर परिजनों ने स्कूल में हंगामा किया और मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस के पहुंचने के बाद परिजनों को छात्रा से मिलने दिया गया। परिजनों ने छात्रा को बंधक बनाए जाने का भी आरोप लगाया। गोमती नगर के मलेसेमऊ गांव निवासी उमाशंकर यादव की बेटी पूजा यादव (15) बाघामऊ स्थित सेंट स्टीफन स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है। गुरुवार को गणित के अध्यापक स्कूल नहीं आए थे। सभी बच्चे आपस में बात करने में मस्त थे, तभी प्रधानाध्यापिका दीपा कक्षा में पहुंची और पूजा को हंसता हुआ देखकर आग बबूला हो गईं।

उन्होंने पूजा को डस्टर से पीटना शुरू कर दिया। प्रधानाध्यापिका ने पूजा के सिर पर भी कई बार डस्टर से वार किए। इससे पूजा बेसुध होकर गिर पड़ी। पूजा के बेहोश होने पर प्रधानाध्यापिका ने उसे क्लास रूम में ही बंद कर दिया। प्रधानाध्यापिका द्वारा पूजा की पिटाई की जानकारी जब इसी स्कूल में कक्षा दस में पढ़ने वाली बड़ी बहन पूर्णिमा यादव को हुई तो उसने यह जानकारी परिजनों को दी।

सूचना पाकर पूजा के पिता उमाशंकर स्कूल पहुंचे, जहां उन्हें पूजा से मिलने नहीं दिया गया। उमाशंकर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने पर प्रधानाध्यापिका ने पूजा से उन्हें मिलने दिया। पिता ने बताया कि जब वह क्लास में पहुंचे तो पूजा बदहवास हालत में मिली। आनन-फानन में उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

चिनहट इंस्पेक्टर रवींद्र नाथ राय ने बताया इस संबंध में परिजनों की ओर से 100 नंबर पर सूचना प्राप्त हुई थी। परिजन देर रात थाने पर आए और तहरीर दी। इस मामले में आरोपित प्रिंसिपल दीपा के खिलाफ मारपीट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं प्रधानाचार्या दीपा का कहना है, स्कूल के आंतरिक षड़यंत्र के चलते मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है। छात्रा को मैंने धीरे से मारा था। बेहोश होने वाली बात निराधार है। मैं बच्चों को बहुत ही प्यार से रखती हूं।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *