बहुजन समाज पार्टी ने बुलबुल गोडियाल को बनाया मेयर उम्मीदवार

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लखनऊ से महामौर पद के लिए  बुलबुल गोडियाल को प्रत्याशी बनाया है। इसकी घोषणा के बाद आज बसपा मेयर प्रत्याशी बुलबुल गोडियाल ने जागरण से बातचीत में कहा कि लखनऊ से उनका बचपन का नाता है और यहां की रग-रग से वाकिफ हूूं। शहर की बेहतरी के लिए जो कुछ होगा उसे पूरा कराने का प्रयास रहेगा। मुझे सभी वर्गो का समर्थन मिलेगा। पेशे से अधिवक्ता बुलबुल गोडियाल को गुुरुवार को बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया। बुलबुल का कहना है कि समाजसेवा से वह और उनका परिवार पीढिय़ों से जुड़ा है। अगर उनको मेयर बनने का मौका मिला तो लोगों की बेसिक जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करेंगी।

परिचय एक नजर

  • बुलबुल गोडियाल
  • शिक्षा : सेंट एग्नीस लोरेटो डे स्कूल, आईटी कॉलेज, लविवि से एलएलबी।
  • प्रोफेशनल योग्यता : उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की सदस्य।
  • पति : डा.सुधीर गोडियाल प्रोफेसर।

बुलबुल की नजर में शहर में स्वच्छ पेयजल और कूड़े का निस्तारण सबसे बड़ी समस्या है। सभी मच्छरजनित बीमारियां इसी वजह से जन्म लेती हैं जिसकी वजह से सैकड़ों लोग असमय मौत का शिकार होते हैं। कोशिश रहेगी कि आम लोगों को भी स्वच्छ पीने का पानी मुहैया हो सके। बुलबुल का परिवार लंबे समय से समाजसेवा से जुड़ा है। उनके पिता रोबिन मित्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे और सीनियर एडवोकेट भी नामित हुए। उनकी मां मैत्रेयी मित्रा फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया से जुड़ी रहीं।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *