फ्रेंच ओपन बैडमिंटन : साइना, प्रणय और प्रणीत जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंचे

पेरिस: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, एचएस प्रणय और बीसाई प्रणीत ने फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के दूसरे दौर में प्रवेश किया. ग्लास्गो विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता साइना को डेनमार्क की उदीयमान शटलर लाइन हिजमार्क जीर्सफील्ड की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन आखिर में उन्होंने यह मुकाबला 21-14, 11-21, 21-10 से जीता. उनका अगला मैच जापान की अकानी यामागुची से हो सकता है. जिनसे वह पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन में हार गईं थीं.

इससे पहले प्रणय ने कोरिया के ली ह्यून को आसानी से 21-15, 21-17 से मात दी. वहीं, प्रणीत ने थाईलैंड के खोसित फेतप्रदाब पर 21-13, 21-23, 21-19 से जीत दर्ज की. प्रणीत का सामना अब अगले दौर में ओलंपिक के तीन बार के रजत पदकधारी और मौजूदा समय के सातवीं रैंकिंग पर काबिज मलेशिया के ली चोंग वेई से होगा.

इस सत्र में दो बार मलेशियाई खिलाड़ी ली चोंग वेई को पराजित करने वाले प्रणय की भिड़ंत डेनमार्क के हैंस-क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस से होगी. प्रणय जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी को इंडोनेशिया के तोंतोवी अहमद और लिलियाना नातसिर की चौथी वरीय जोड़ी से 15-21 12-21 से हार का मुंह देखना पड़ा.

News Source: khabar.ndtv.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *