INDvsNZ: शिखर धवन को अम्‍पायर ने दे दिया था आउट लेकिन इस कारण कीवी टीम के हाथ लगी निराशा

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया ने बुधवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्‍यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. भुवनेश्‍वर कुमार की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद इस जीत में दो बल्‍लेबाजों शिखर धवन और दिनेश कार्तिक की अहम भूमिका रही. धवन ने इस मैच में 68 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 64 रन की पारी खेली. धवन ने मैच में विराट कोहली और कार्तिक के साथ महत्‍वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम की जीत की राह आसान की. लेकिन मैच के दौरान एक समय ऐसा आया था जब अम्‍पायर ने धवन को मुनरो की गेंद पर विकेट के पीछे आउट करार दे दिया था. न्‍यूजीलैंड की टीम इसकी खुशी मना ही रही थी कि धवन ने रिव्‍यू का सहारा लिया और अम्‍पायर का अपना फैसला बदलने को मजबूर होना पड़ा.

रिव्‍यू में साफ दिखाई दिया कि गेंद का धवन के बल्‍ले से संपर्क नहीं हुआ था. टीवी अम्‍पायर ने धवन के पक्ष में फैसला दिया और बाएं हाथ के इस बल्‍लेबाज ने अपनी पारी आगे बढ़ाई.

फैसला आने के बाद ग्राउंड अम्‍पायर ने इस गेंद को वाइड घोषित किया. यह घटना पारी के 21वें ओवर की है. धवन का स्‍कोर इस समय 46 रन था. बाद में उन्‍होंने मैच में अर्धशतक जमाया और भारतीय टीम को इस सीरीज को बराबर करने में अहम योगदान दिया.

News Source: khabar.ndtv.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *