दीपावली पर जाना है घर तो यह खबर है आपके लिए

देहरादून : अगर आप दीपावली की छुट्टियां मनाने घर जा रहे हैं और आपने ट्रेन का रिजर्वेशन नहीं कराया या बस में सीट बुक नहीं कराई तो आपकी फजीहत तय है। दरअसल, ट्रेनों में रिजर्वेशन की वेटिंग 400 पार है और बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग फुल हो चुकी है। ट्रेनों में जनरल टिकट बोगी व साधारण बसों में तो पांव रखने की भी जगह नहीं है और यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। रविवार को रेलवे स्टेशन और आइएसबीटी पर ट्रेनों व बसों को लेकर मारामारी मची रही। परिवहन निगम ने तो बसों के फेरे भी बढ़ा दिए हैं, लेकिन हालात नियंत्रण में नहीं आ रहे।

दीपावली पर इस बार सीधे चार दिन की छुट्टी मिल रही है। यदि सरकारी कर्मियों ने दो दिन यानी सोमवार और मंगलवार की छुट्टी ले ली तो उन्हें सीधे नौ दिन छुट्टी मिलेगी। जिन्होंने ऐसा किया वे शुक्रवार व शनिवार से निकलने शुरू हो गए। रविवार को भी बड़ी संख्या में यात्रियों के रेले ने आइएसबीटी और रेलवे स्टेशन का रुख किया। भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने साधारण बसों के टिकट ऑनलाइन बुक करने शुरू कर दिए, लेकिन यह टिकट भी फुल हो गए। हालात ये हैं कि शनिवार से ही रोडवेज बसों में पांव रखने तक जगह नहीं है। रविवार को हालात और बेकाबू हो गए। आइएसबीटी पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, कुमाऊं, राजस्थान, उत्तर प्रदेश को जाने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी व बसें कम पड़ गई। जो भी बस आती, वह आइएसबीटी में प्रवेश करने से पहले फुल हो जाती। यहां से रवाना हुई सभी बसों में यात्री ठसाठस भर गए और स्टैंडिंग हालात में उन्हें सफर तय करना पड़ा। कई यात्रियों में आपस में विवाद भी हुआ। मारपीट तक की नौबत आ गई। महिलाओं व वृद्धों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। बसों के चक्कर व संख्या बढ़ा दी गई है मगर स्थिति काबू से फिलहाल बाहर है। आइएसबीटी पर देर रात तक यात्रियों की भीड़ लगी रही।

दूसरी तरफ, रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनों में मारामारी मची रही। सुबह पांच बजे नई दिल्ली रवाना हुई जनशताब्दी एक्सप्रेस में तो वेटिंग ही 250 पार थी। सुबह 10 बजे मुंबई के लिए रवाना हुई बांद्रा एक्सप्रेस में हालात बेकाबू रहे। ट्रेनों की रिजर्वेशन बोगी तक में पांव रखने के लिए जगह नहीं बची। ट्रेन में वेटिंग 400 पार रही। दोपहर 1:20 पर रवाना हुई लिंक एक्सप्रेस में तो यात्रियों ने दरवाजे तक लटककर सफर किया। हालात ये हुए कि ट्रेन के बाथरूम तक में यात्रियों की भीड़ सफर करने को मजबूर रही। यही हाल हावड़ा एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस व काठगोदाम एक्सप्रेस का भी रहा। शाम छह बजे रवाना हुई जनता एक्सप्रेस में तो पांव रखने भर की जगह नहीं थी। खचाखच भरी ट्रेन की रिजर्वेशन बोगी तक में लोगों की भीड़ चढ़ गई। जनरल टिकटों के लिए मारामारी मची रही और अतिरिक्त काउंटर तक लगाए गए। मंगलवार को राप्ति गंगा एक्सप्रेस में और बुरे हालात हो सकते हैं। ट्रेनों की संख्या कम है और यात्रियों की संख्या हजारों में।

उप्र रोडवेज ने भी बढ़ाई बसें 

बसों को लेकर मची मारामारी के बाद उप्र रोडवेज ने भी उत्तराखंड में बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं। दिल्ली रूट पर सर्वाधिक बसें लगाई गई हैं। उप्र रोडवेज ने वाल्वो और डीलक्स बसों की संख्या भी बढ़ा दी है।

कुमाऊं रूट पर अतिरिक्त बसें 

शनिवार रात और रविवार को कुमाऊं रूट पर बसें कम होने की वजह से यात्रियों ने आइएसबीटी पर जमकर हंगामा किया। एक यात्री ने सीधे सचिव परिवहन डी. सेंथिल पांडियन को फोन पर शिकायत की तो अधिकारी हरकत में आए। कुमाऊं रूट पर तत्काल 15 अतिरिक्त बसें लगा दी गईं।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *