RSS विचारक ने कहा कि किसानों की आत्महत्या पर केंद्र सरकार की नीतियां विफल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के दावे को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ही नेता ने खारिज कर दिया है। सरकार का दावा है कि उनकी आर्थिक नीति गरीबों के लिए है लेकिन उस पर सवाल खड़ा करते हुए आरएसएस विचारक दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि किसानों की आत्महत्या के विषय में सरकार का काम उचित नहीं है।
संघ के महासचिव होसबोले ने कहा कि बीते 1 दशक में किसानों की आत्महत्या पर रोक थाम के लिए सरकार का काम ज्यादा नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार समाज की बड़ी आबादी के लिए समान धन बनाने में सरकार असफल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार कुछ लोगों पर ही केंद्रित है। उनको अरबपति बनाए जाने में मदद की जा रही है।
होसबोले ने कहा कि एक दशक में 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की। हमने किसी भी सरकार को नहीं देखा कि उसकी वजह से वो नीचे लाए गए हों। भगवान ना करें, अगर IT कंपनियों के 10 मालिकानों ने ऐसा किया होता तो? क्या होता?
मौतों को खराब नीतिगत हस्तक्षेप से जोड़ते हुए होसबोले ने कहा कि मान लें कि इन सभी ने आर्थिक कारणों से आत्महत्या ना कि हो, फिर भी इतनी बड़ी संख्या में किसानों की मौतें, सरकार की योजनाओं और आर्थिक नीतियों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती हैं।
ये भी पढ़ें: अमेरिकी सांसद ने कहा पाकिस्‍तान के लिए आतंकवाद पर काबू पाना असंभव
Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *