लोगों की मेहनत की कमाई पर ब्याज घटा दो, चंद अमीरों के 76,000 करोड़ माफ कर दो: प्रियंका
नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय स्टेट बैंक की ओर से बचत बैंक खाते की ब्याज दर में कटौती किए जाने को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि भाजपा के लोगों को बताना चाहिए कि अभी देश को कौन कौन से दिन देखने बाकी हैं। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, लोगों को उनकी बचत का पैसा निकालने मत दो। लोगों की मेहनत की कमाई पर ब्याज घटा दो। लेकिन, गुप्त रूप से चंद अमीरों के 76,000 करोड़ माफ कर दो।