पतंजलि ने लांच की ‘डेंगूनिलवटी’ दवा, 1875 मरीजों पर परीक्षण किया

देहरादून/ हरिद्वार पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने दावा किया कि उन्होंने 1875 रोगियों पर परीक्षण करने के बाद डेंगू निलवटी नाम की दवा बनाई है। इस दवा को रविवार को लांच किया गया।आचार्य बालकृष्ण ने दावा किया कि दिव्य डेंगू निलवटी की 2.2 टेबलेट दिन में तीन बार लेने से डेंगू पीड़ित मरीज बहुत जल्दी ठीक हो जाता है और उसकी प्लेटलेट्स भी कम नहीं होती है। उन्होंने बताया कि दिव्य डेंगु निलवटी, गिलोय, तुलसी, पपीता पत्ती, ग्वार पाठा और अन्य हिमालय की दिव्य जड़ी बूटियों से निर्मित एक अनुभूत प्रभावकारी औषधि है।कहा कि प्रति वर्ष बरसात के मौसम के बाद कई बीमारियों का खतरा बन जाता है, लेकिन इस बार डेंगू ने भयानक स्थिति पैदा कर दी है। इससे कई व्यक्तियों की जान तक चली गयी है। इसलिए पतंजलि ने तय किया है कि जो भी गरीब व्यक्ति डेंगू से पीड़ित है वह मुफ्त में इस औषधि को प्राप्त कर सकता है। पतंजलि आयुर्वेद डेंगू की रोकथाम के लिये दृढ़ संकल्प है। उन्होंने बताया कि 1875 डेंगू के मरीजों पर परीक्षण करने के बाद इस दवा की लांचिंग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *