रेमन सर्कस 30 बरस बाद आया दून, श्याम थापा हुए पत्रकारों से रूबरू

संदीप शर्मा ब्यूरों चीफ
देहरादून। रशियन,मंगोलियन, विदेशी कलाकारों एवं मणीपुरी भारत के मशहूर कलाकार देहरादून में लेकर आये है । 30 साल बाद भारत का एक मात्रा राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित रेमन सर्कस जो 1924 से लेकर भारत में अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करता चला आ रहा है। रेमन सर्कस का उदघाट्न 6 मई 2018 को विधनसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा किया जा चुका है रेमन सर्कस के प्रबन्ध्क श्याम सिंह थापा ने बताया कि 

रेमन सर्कस देहरादून में 30 साल बाद आया है।
उन्होने कहा यह प्रदेश सदियों से मुनियों की तपोभूमि रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान रेमन सर्कस के प्रबन्ध्क श्याम सिंह थापा ने बताया कि रेमन सर्कस की स्थापना 1924 में केरल के प्रो.के. गोपालन द्वारा की गयी थी। महराजा रतलाम के संरक्षण व आर्शीवाद से इस रेमन सर्कस के स्वामी/रजा खॉन है जो उत्तरप्रदेश के हमीरपुर के रहने वाले है। इस सरकार को देहरादून में लेकर प्रोमोटर प्रंबन्ध्क श्याम सिंह थापा लेकर आये है । सर्कस में विशेष 120 महिला एव पुरूष कलाकार सुन्दर प्रस्तुति दे रहे है । जो रशियन,मंगोलियन, मणीपुर मगोलिया, एवं जो भारत के विभिन्न शहरों से आये है। और अपनी कला से शहरवासियों का भरपूर मनोरंजन कर रहे है। हर रोज नये करतबों के साथ रोजाना 03 शो चलाये जा रहे है। प्रथम शो 01 बजे दूसरा 04 बजे तीसरा 07 बजे चलाये जा रहे है। श्याम थापा ने कहा देश में सर्कस का प्रदर्शन दिन प्रतिदिन बन्द होता जा रहा है। जहां कभी भारत में 200 सर्कस थे आज मात्र 15 सर्कस ही बचे है । यह कला भारत की सदियों पुरानी कला है मैं इसे बचाने की जनता एवं मीडिया के माध्यम से  अपील करता हॅ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *