बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता,लगातार बारिश और ओलावृष्टि फसलों को चौपट कर रही

देहरादून । बेमौसम बारिश ने किसनों की चिंता बढ़ा दी है। गेहूं से लेकर मटर, धनिया, मिर्च, सेब, आडू, पूलम, नाशपाती आदि नगदी फसलें मौसम की भेंट चढ़ गई हैं। इतना ही नहीं, लगातार जारी बारिश के चलते टमाटर किसान खेतों की निराई गुडाई तक नहीं कर पा रहे हैं। पिछले दो सप्ताह से बदला मौसम का मिजाज सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना सुबह चटख धूप खिलने के बाद दोपहर होते ही मौसम करवट बदल रहा है। बुधवार को मौसम शांत रहा। लेकिन, आसमान में कभी-कभी बादल मंडराते रहे। जिन्हें देख किसान ईश्वर से मौसम को साफ करने की दुआएं मांगते दिखाई दिए। कृषक महेन्द्र कुमार, सरदार सिंह, कुंवर सिंह, देवदत्त, सोमेश्वर प्रसाद आदि का कहना है कि बेमौसमी बारिश ने किसानों को कहीं का नहीं छोड़ा है। लगातार बारिश और ओलावृष्टि फसलों को चौपट कर रही हैं। यदि, यही हाल रहा तो इस बार किसानों के सामने भूखमरी की नौबत आ जाएगी। किसान कलम सिंह, अर्जुन सिंह, भगत सिंह, कुंवर सिंह, चंदन सिंह, भगत राम, पतराम, इंदराम आदि ने बताया कि इन दिनों टमाटर की फसल की निराई गुडाई की जानी थी। साथ ही, पौधों को खड़ा रखने के लिए लकड़ी और डोरी भी बांधनी थी। लेकिन, बारिश और ओलावृष्टि के चलते यह कार्य नहीं हो पा रहा है। यदि, जल्द पौधों की निराई गुडाई न हुई, तो उत्पादन में खासी कमी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *