शराब के रेट बढ़ने की सूचना से लगी दुकानों में भीड़, स्टॉक खत्म

देहरादून। लॉकडाउन के बाद शराब की दुकानों को खुले 2 दिन भी नहीं हुए थे कि तीसरे दिन से दुकानों से सभी महत्वपूर्ण ब्रांड गायब हो गए हैं। एक बार फिर से शराब के ओवर रेट को बढ़ावा मिलने की संभावना बन गई है।  बुधवार को सुबह शहर व उसके आसपास की अंग्रेजी शराब की सभी 12 दुकानें खुली। लेकिन दुकानों में ब्रांड मुश्किल से मिलने लगे। शराब के दाम बढ़ने की आशंका के बीच लोगों की भीड़ दुकानें में देखने को मिल रही है। तीन महत्वपूर्ण ब्रांड जिसकी सबसे ज्यादा डिमांड रहती है वह सभी दुकानों में 10 बजे के बाद से मिलने बंद हो गए। इसकी वजह सरकार के शराब के दामों को बढ़ाए जाने की घोषणा बताई जा रही है। जानकारों का कहना है कि दुकानदारों ने स्टॉक ले लिया है लेकिन उसे अभी बेच नहीं रहे हैं। जानकार बताते हैं कि जैसे ही सरकार शराब के नए बढ़े हुए रेट जारी करेगी तो यह  दुकानदार पुराने स्टॉक को बढ़े हुए दामों पर बेचकर चांदी काटेंगे।हालांकि आबकारी विभाग के अधिकारी इस तरह की बातों से इंकार कर रहे हैं। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि डेढ़ महीने के लॉक डाउन के बाद दुकानें खुली है जिसके चलते लोगों ने अच्छी मात्रा में शराब खरीदी है। जिसके चलते स्टॉक खत्म हो गया है। जल्द नया स्टॉक दुकानों को उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *