प्लेटफॉर्म पर साबुन और शैंपू से लेकर दवा तक बेचेगा रेलवे

नई दिल्ली   नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के साथ ही निजामुद्दीन, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार स्टेशन पर यात्रियों को जरूरत का अब हर सामान मिलेगा। इसके तहत फूड कोर्ट, ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन लगाए जाएंगे। क्रीम, साबुन, शैंपू, दवा समेत अन्य पर्सनल केयर उत्पाद वेंडिंग मशीन में रखे जाएंगे। इसके अलावा मसाज पार्लर समेत दूसरी कई सुविधाएं भी यात्रियों को मिलेंगी।
खाने-पीने के वस्तुओं के साथ ही स्टेशन व ट्रेनों में मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी लगाए जाएंगे। यही नहीं, सभी स्टेशन पर दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैट्री चालित रिक्शा चलाने की भी योजना है। इसके लिए दिल्ली रेल मंडल ने टेंडर जारी किया है। रेलवे को उम्मीद है कि इससे सालाना 51.64 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति होगी। रेलवे ने खानपान नीति में बदलाव करते हुए अब प्लेटफॉर्म पर स्थित फ्रूट-जूस स्टॉल पर अन्य खाद्य सामग्री बेचने की अनुमति दे दी है। इसका फायदा यह होगा कि यात्रियों को मुख्य प्लेटफार्म पर जाने की जरूरत नहीं होगी। सभी प्लेटफार्म पर खाद्य सामग्री व वेंडिंग मशीन से पर्सनल केयर प्रोडक्ट आसानी से मिल जाएंगे।
यात्रियों की सुविधा के लिए सस्ती दवाओं की दुकानें भी खुलेंगी। बतौर पॉयलट प्रोजेक्ट जेनेरिक दवाई की दुकान आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खोला गया है। अब इसी के तर्ज पर निजामुद्दीन, सराय काले खां, पुरानी दिल्ली, सराय रोहिल्ला स्टेशन पर भी सस्ती दवाइयों की दुकानें खोली जाएंगी। दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर बैट्री रिक्शा की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके लिए प्रत्येक यात्री से 50 रुपये शुल्क वसूला जाएगा। यात्रियों के मनोरंजन के साथ ही रेलवे ने कमाई का रास्ता भी ढूंढ लिया है। देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में 18.5 इंच के एलईडी टीवी लगाए जाएंगे। यात्रियों को निरूशुल्क मनोरंजन सुविधा के साथ प्रचार के माध्यम से रेलवे कमाई करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *