लॉकडाउन को सफल बनाने में युद्ध स्तर पर जुटे है जोगीवाला के चौकी प्रभारी पुन्डीर
संदीप शर्मा।
देहरादून। राजधानी देहरादून के चपे चपे पर जहॉ एस.एस.पी.-डीआईजी अरूण मोहन जोशी लॉकडाउन को सफल बनाने एवं लोगों को उनकी सुविधाओं से जुड़ी आवश्यक खाद्यान सामग्री का मुहैया कराने में स्वंय ही कमान अपने हाथों में लिए हुए है वही थाना नेहरू कालोनी के जोगीवाला पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक प्रीवन पुन्डीर भी जोरों पर लॉकडाउन का अनुपालन पूर्ण रूप से जनता को कराने में जुटे हुए है ताकि महामारी कोरोना वायरस से छूटकारा पाया जा सके जोगीवाला चौकी प्रभारी प्रीवन पुन्डीर ने गुरूवार को लॉकडाउन के मिशन अभियान के तहत कई गरीबों तक आवयश्क खाद्यान सामग्री पहुचाने का काम करते हुए मानवता का सन्देश भी दिया है वही पुन्डीर ने ऐसे वाहनों को भी इस दौरान पकड़ा जिनके चालक बेवजह ही ईधर उधर होकर लाकडाउन के नियमों का उल्लघंन कर रहे थे।