ट्वीटर पर समस्या बताई, एसएसपी ने 20 किलोमीटर दूर घर पर दवा भिजवाई

अल्मोड़ा। कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सम्पूर्ण भारत में लागू लाॅक-डाउन में कर्तव्य पालन में लगे समस्त पुलिस बल को  प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा निर्देश निर्गत किये गये हैं कि कर्तव्य पालन के साथ-साथ जरूरतमन्दों की मदद कर मानवता का धर्म भी निभाये क्यों कि संक्रमण से बचने हेतु लाॅक डाउन के चलते दूरस्थ स्थानों में निवास कर रहे व्यक्तियों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सम्भव नहीं हो पा रही है। इसी क्रम में दिनाॅक-07/04/2020 को एसएसपी अल्मोड़ा (अल्मोड़ा पुलिस) के ट्वीटर में मनोज सतपोला, ग्राम ससखोली द्वारा गुहार लगाई कि उन्हें कुछ जीवन रक्षक दवाइयों की अति आवश्यकता है, जो कि स्थानीय बाजार में मिल पाना सम्भव नहीं है। इस ट्वीट पर त्वरित संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनाॅक- 08.04.2020 को उक्त जीवन रक्षक दवाइयाॅ  हल्द्वानी (नैनीताल) से मॅगवाकर चौकी भिकियाॅसैण पुलिस के माध्यम से 20 किलामीटर दूरस्थ गाॅव ससखोली, उजराड़ में मनोज सतपोला तक पहॅुचाया गया। इस सहायतार्थ हेतु मनोज द्वारा पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा एवं उत्तराखण्ड पुलिस का हदय से आभार व्यक्त किया गया, इस कार्य की स्थानीय लोगों द्वारा भी सराहना की गयी । आगे भी इस तरह की मुहीम जारी रहेगी। किसी भी सहायता हेतु आप 9410322790 /एसएसपी अल्मोड़ा के फेसबुक मैसेन्जर/अल्मोड़ा पुलिस फेसबुक पेज आदि पर सम्पर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं। जरूरतमन्दों की हर सम्भव मदद की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *